राष्ट्रीय

दिल्ली: सूटकेस में मिली महिला की सड़ी-गली लाश, पहचान कर पाना मुश्किल; जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली में एक बार फिर सूटकेस में अज्ञात महिला का शव मिला है। वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में बुधवार शाम एक सूटकेस में अज्ञात महिला का सड़ा-गला शव मिला है। पुलिस के मुताबिक महिला की उम्र करीब 28-30 साल बताई जा रही है, हालांकि अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि एक नाले में सूटकेस पड़ा है जिससे दुर्गंध आ रही थी। जिसके बाद सूटकेस को नाले से बाहर निकाला गया। सूटकेस खोलने पर उसमें एक महिला की सड़ी-गली लाश मिली। पुलिस के मुताबिक उसकी उम्र करीब 28-30 साल हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

8-10 दिन पुरानी हो सकती है लाश

महिला की डेड बॉडी रिंग रोड के पास एक गंदे नाले में मिली है, जो नजफगढ़ ड्रेन का हिस्सा है। पुलिस लाश की हालत देखकर आशंका जता रही है कि यह 8 से 10 दिन पुराना हो सकती है। पुलिस ने आशंका जताई है कि, महिला की हत्या कहीं और की गई थी और बाद में इसकी लाश को पंजाबी बाग इलाके में फेंक दिया गया।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button