जबलपुरमध्य प्रदेश

शहडोल : कोर्ट परिसर में वकील ने महिला को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 8 माह का मासूम रोता रहा, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का एक वीडियो सामने आया है। जहां कोर्ट परिसर में एक वकील फरियादी महिला को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहा है। वहीं घटनास्थल पर महिला का 8 माह का मासूम जमीन पर पड़ा रोता दिखाई दे रहा है। मौके पर मौजूद लोग महिला को बचाने के लिए आगे नहीं आए। ये घटना ब्यौहारी अदालत की है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का राजस्थान दंगों पर बड़ा बयान, बोले- MP और UP से मांग ले बुलडोजर

वकील ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो शहडोल जिले के ब्यौहारी कोर्ट परिसर का है। जहां धारा 125 के तहत भरण पोषण की रिवीजन फाइल कोर्ट में लगी थी। जिस सिसलिले में फरियादी महिला कोर्ट आई थी और अपने पति से बात कर रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर वकील भगवान सिंह से विवाद हो गया। इसके बाद वकील ने महिला को सरेआम सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पिटा और लात भी मारी। इस दौरान महिला मदद की गुहार लगाती रही लेकिन, लेकिन वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने इस घटनाक्रम का पूरा वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो जमकर वायरल हो रहा है।

बच्चा जमीन पर गिरा…

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस समय युवती का पति के वकील से विवाद हुआ। उस वक्त उसकी गोद में आठ महीने का दुधमुंह बच्चा भी था। वकील की पिटाई से बचने के लिए भारती दौड़ी तो बच्चा गिर गया। वह बच्चे को बचाने के लिए चिल्लाती रही। मगर इसके बाद भी वकील उसके साथ मारपीट करने से नहीं रुका और लोग भी उसे बचाने के लिए आगे नहीं आए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इधर, महिला की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले वकील भगवान सिंह के खिलाफ धारा 355, 323, 294, 606 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड नं 11 निवासी भारती पटेल अपने 8 माह के बच्चे को लेकर ब्यौहारी न्यायालय में धारा 125 के तहत भरण पोषण की रिवीजन फाइल के सिसलिले में न्यायालय आई थी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button