नई दिल्ली। Infinix ने अपने डिवाइसेज की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नए स्मार्टफोन Infinix Smart 6 को लॉन्च कर दिया है। कम कीमत वाले इस फोन में 5000mAH की तगड़ी बैटरी, शानदार कैमरा और जबरदस्त डिजाइन है। 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को कुछ चुनिंदा मार्केट्स में लॉन्च किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन को आप चार कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।
Infinix Smart 6 की कीमत
Infinix Smart 6 के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 120 डॉलर (9 हजार रुपए) है और यह फिलहाल सीमित बाजारों में उपलब्ध है। यह फोन ब्लैक, ग्रीन, ब्लू और पर्पल जैसे कई कलर ऑप्शन में आता है।
Infinix Smart 6 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 720×1600 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.6 इंच का IPS LCD नॉच डिस्प्ले दे रही है। यह फोन 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में UNISOC SC9863A चिपसेट दे रही है। फोन 16 मिलियन कलर और 266 PPI की पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 0.08 मेगापिक्सल का सेकंडरी लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर काम करता है। 4G कनेक्टिविटी और ड्यूल सिम सपोर्ट वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन में कंपनी रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस ID जैसे फीचर भी दिए गए हैं।