
मनीष दीक्षित भोपाल। भले ही भाजपा में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद कुछ असंतोष के स्वर सुनाई दे रहे हैं। लेकिन, वहां से लगभग 1,350 किमी दूर मप्र में पार्टी के नेताओं को यह सूची सुकून दे रही है। दरअसल, भाजपा ने जिन 212 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, उसमें कई ऐसे नाम शामिल हैं, जो परिवारवाद की जमीन से आते हैं। अपनी लाइन से हटते हुए भाजपा ने कर्नाटक में लगभग दो दर्जन टिकट ऐसे ही लोगों को बांट दिए हैं।
बता दें कि मप्र भाजपा के कई वरिष्ठ नेता इसलिए चिंतित थे, क्योंकि पार्टी का स्टैंड परिवारवाद के खिलाफ था। वे अपनी सीट या तो अपनी अगली पौध या परिवार के किसी अन्य सदस्य को देना चाहते हैं। यही नहीं, कर्नाटक में एक ही परिवार से दो उम्मीदवार, सांसदों के रिश्तेदारों पर भी पार्टी ने भरोसा दिखाया है। जाहिर है कि पार्टी आलाकमान ने उन्हीं उम्मीदवारों पर दांव लगाया होगा, जो जीतने का माद्दा रखते हों।
एक ही परिवार में दो टिकट
रमेश और बालचंद्र झरकीहोली को पार्टी ने टिकट दिया है। दिवंगत मंत्री उमेश कट्टी के परिवार को भी दो टिकट दिए गए हैं। उमेश के बेटे निखिल और भाई रमेश को टिकट दिया गया है। खनन व्यवसाय से जुड़े सोमशेखर और करुणांकर रेड्डी को पार्टी ने टिकट दिया है।
सांसदों के परिजनों को टिकट
- बासवराज के बेटे ज्योति गणेश
- श्रीनिवास प्रसाद के दामाद हर्षवर्धन
- अण्णा साहेब की पत्नी शशिकला
- उमेश जाधव के बेटे अविनाश जाधव
बेटे, बेटियों और रिश्तेदारों पर दांव
- स्व. उमेश कट्टी के बेटे निखिल को टिकट दिया गया है।
- स्व. विश्वनाथ मामानी की पत्नी रत्ना ममानी को टिकट मिला है।
- रमेश कट्टी और उनके भतीजे निखिल कट्टी चुनाव लड़ रहे हैं।
- पर्यटन मंत्री आनंद सिंह के बेटे सिद्धार्थ सिंह को टिकट मिला है।
- परिवहन मंत्री श्रीरामलु और भतीजे सुरेश बाबू को भी टिकट दिया है।
तैयारी में युवा पीढ़ी
मप्र भाजपा में कई दिग्गज नेताओं को अपनी राजनीतिक विरासत की चिंता सता रही है। पार्टी हाईकमान ने भले ही लक्ष्मण रेखा खींचकर परिवारवाद से दूरी बनाने की बात कही हो, लेकिन नेताओं के बच्चे लगातार सक्रिय हैं। मिशन-2023 के लिए एक दर्जन से ज्यादा ऐसे वरिष्ठ नेता हैं, जिनकी युवा पीढ़ी चुनाव में उतरकर अपनी सियासी लॉन्चिंग की तैयारी कर चुकी है।
दिग्गजों की युवा पीढ़ी
कार्तिकेय चौहान शिवराज सिंह चौहान
देवेंद्र सिंह तोमर नरेंद्र सिंह तोमर
महाआर्यमन ज्योतिरादित्य सिंधिया
अभिषेक भार्गव गोपाल भार्गव
सुकर्ण मिश्रा डॉ.नरोत्तम मिश्रा
मौसम बिसेन गौरीशंकर बिसेन
सिद्धार्थ मलैया जयंत मलैया
सुदीप पटेल कमल पटेल
तुष्मुल झा प्रभात झा
अक्षय भंसाली यशोधरा राजे
टिकट चयन का निर्णय तो चुनाव समिति करेगी। अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। – सत्यनारायण जटिया, सदस्य केंद्रीय संसदीय बोर्ड भाजपा