भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो रहा है। मुंबई टेस्ट से भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी प्लेइंग-XI में वापसी होने जा रही है। सुबह 9 बजे टॉस होगा। जबकि 9.30 से पारी की शुरुआत होगी। हालांकि मौसम वैज्ञानिक ने पहले दिन बारिश की संभावनाएं जताई है, रिपोर्ट्स की मानी जाए तो पहले दिन का खेल बारिश की वजह से खराब हो सकता है। वहीं कानपुर में खेला गया पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था।
कप्तान कोहली की टीम में वापसी
कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट में वापसी की है, जिन्होंने तीन टी-20 और पहले टेस्ट मैच में नहीं खेला था। अय्यर ने पहली पारी (105) में डेब्यू पर शतक बनाया था और इसके बाद दूसरी पारी में 65 रन बनाए थे।
मुंबई में येलो अलर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौसम विभाग ने मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को पूरे दिन बारिश हुई थी, हालांकि गुरुवार को बारिश नहीं होने की वजह से ग्राउंड्समैन के लिए कुछ राहत थी। वहीं न्यूजीलैंड को वानखेड़े में बारिश की वजह से अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। शुक्रवार को बारिश और बादल छाए रहने की स्थिति को देखते हुए टीम संयोजन पर विचार हो सकता है।
वानखेड़े में भारत का अच्छा है रिकॉर्ड
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने कुल 25 टेस्ट खेले हैं और 11 में जीत दर्ज की है, वहीं 7 में टीम को हार मिली है। 2016 में आखिरी बार इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला गया था, तब भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पारी और 36 रनों से हराया था। वहीं आखिरी बार साल 2012 में इंग्लैंड ने ही भारत को 10 विकेट से मात दी थी।
न्यूजीलैंड ने वानखेड़े में सिर्फ दो टेस्ट खेले हैं। जिसमें से टीम ने 1 मैच जीता है जबकि 1 में हार नसीब हुई।
दोनों टीमें-
IND: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रिधिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, जयंत यादव, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा।
NZ: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, टिम साउदी, नील वैगनर, विलियम सोमरविले, अयाज पटेल, काइल जैमीसन, मिचेल सेंटनर, रचिन रवींद्र।