ताजा खबरराष्ट्रीय

कर्नाटक के पूर्व CM येदियुरप्पा मुश्किल में फंसे, POCSO मामले में गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की मुश्कलें बढ़ गई हैं। बेंगलुरु की अदालत ने पॉक्सो मामले में येदियुरप्पा के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पुलिस के मुताबिक, येदियुरप्पा पर एक 17 वर्षीय लड़की की मां की शिकायत के आधार पर POCSO अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया।

कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ ‘यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण’ (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामले की जांच कर रहे सीआईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस जारी किया है और अगर जरूरत पड़ी तो येदियुरप्पा को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। नोटिस भेज दिया गया है और आरोप पत्र 15 जून तक दाखिल किया जाना है। इससे पहले वे (सीआईडी) आरोप पत्र दाखिल करें उन्हें इसके लिए प्रक्रिया का पालन करना होगा। उन्हें येदियुरप्पा का बयान दर्ज करना होगा और उन्हें (अदालत में) पेश करना होगा। ये सब प्रक्रियाएं हैं और विभाग इसका पालन करेगा

आज की अन्य खबरें…

महाराष्ट्र के नागपुर में बारूद बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट, 5 मजदूरों की मौत, कई घायल

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर शहर में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। धामना स्थित चामुंडा बारूद कंपनी में ब्लास्ट हो गया। इस दौरान कई मजदूर फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पांच मजदूरों की मौत हो गई। कई मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। अंदर फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है। राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख घटनास्थल पर पहुंचे हैं। हालांकि, अभी तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बारामूला में यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, 15 घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि पजलपोरा-रफियाबाद इलाके में यह हादसा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन और राहत एवं बचाव कार्य की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को सरकारी मेडिकल कॉलेज बारामूला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि, चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया था। जिसके चलते यह हादस हो गया। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

राजस्थान में कार और ट्रक की टक्कर, 5 साल की बच्ची सहित 3 की मौत

जयपुर। जयपुर ग्रामीण के रायसर थाना क्षेत्र में कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच साल की एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और सीकर जिले के खाटू श्याम जी मंदिर में दर्शन-पूजन कर लौट रहे थे। रायसर थाना अधिकारी महेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि ट्रक से टक्कर के बाद कार सड़क के किनारे खाई में गिर गई और ट्रक भी कार पर जा गिरा। जिसमें रवि (28), उसकी बहन रिंकी (24), उसका पति अंकित (30) और उनकी तीन साल की बेटी देवकी सवार थे। हादसे में रवि, अंकित और देवकी की मौत हो गई, जबकि रिंकी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। बुधवार देर रात की घटना है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ठाणे में फ्लैट की छत गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल, करीब 100 को बाहर निकाला गया

फाइल फोटो

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कलवा नगर स्थित एक इमारत की दूसरी मंजिल की छत ढहने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना बुधवार रात चार मंजिला इमारत में हुई थी। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (RDMC) के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया, कलवा के भुसार अली इलाके में स्थित ‘ओम कृष्णा कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी’ में बुधवार रात 11 बज कर करीब 55 मिनट पर एक इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट की छत गिर जाने से 70 वर्षीय एक व्यक्ति, उनकी पत्नी और बेटा घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह इमारत करीब 35 साल पुरानी है और नगर निगम ने पहले ही इसे असुरक्षित, खतरनाक और न रहने योग्य की श्रेणी में रखा है। उसके अनुसार, इस इमारत को खाली करने और ध्वस्त करने की जरूरत है।

सूचना मिलने के बाद स्थानीय दमकलविभाग और आरडीएमसी की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव अभियान शुरू किया। उन्होंने इमारत के 30 फ्लैट में रहने वाले करीब 100 लोगों को बाहर निकाला। घायलों की पहचान मनोहर दांडेकर (70), उनकी पत्नी मनीषा (65) और बेटे मयूर (40) के रूप में हुई है। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इमारत को सील कर दिया गया है। नगर निगम के अधिकारी इमारत के संबंध में आगे की कार्रवाई करेंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button