
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 17 वर्षीय लड़के को जूते चाटने के लिए मजबूर करने और पीड़ित के चेहरे पर लात मारने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। जसिमें चार युवक नाबालिग को बेरहमी से पीट रहे और फिर उससे अपना जूता भी चटवा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अपलोड किया वीडियो
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हमलावरों में से एक ने नाबालिग के चेहरे पर जूते से मारा और उससे जूते भी चटवाए। इसके बाद भी जब उनका मन नहीं भरा, तो उन्होंने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है।
आरोपियों में जूते चाटने के लिए किया मजबूर
अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार को छतरपुर शहर के छत्रसाल नगर इलाके में हुई। सिविल लाइन थाने के प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया, ” 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले पीड़ित छात्र और उसके परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 (अश्लील कृत्य) और 115 (2) (किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।” उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार, नाबालिग की पिटाई की गई और उसे आरोपियों में से एक के जूते चाटने के लिए मजबूर किया गया।
जुलूस के दौरान हुई थी कहासुनी
वाल्मीकि चौबे ने बताया कि दशहरा के अवसर पर निकाले गए जुलूस के दौरान उनके बीच हुई कहासुनी के बाद यह घटना हुई। चौबे ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के वीडियो में दिख रहा है कि लड़का आरोपी के जूते चाट रहा है और फिर आरोपी उसके चेहरे पर लात मारता है।