
नई दिल्ली। ट्विटर के मालिक एलन मस्क जल्द ही ट्विटर में एक और बदलाव करने जा रहे हैं। मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का लोगो बदलने जा रहे हैं। मस्क ने ट्वीट कर कर संकेत दिए हैं कि, वो कंपनी के लोगो को ‘X’ कर सकते हैं। बता दें कि ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क एक के बाद एक नए बदलाव कर रहे हैं।
कल लाइव होगा नया लोगो!
एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।’ एक और ट्वीट में मस्क ने लिखा कि ‘यदि आज रात एक अच्छा एक्स लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे।’ यानि वही ट्विटर का नया लोगो हो जाएगा।
If a good enough X logo is posted tonight, we’ll make go live worldwide tomorrow
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
एलन का लेटर ‘X’ से है पुराना नाता
इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर एक पोल क्रिएट कर लिखा, ‘डिफॉल्ट प्लेटफॉर्म कलर को ब्लैक में बदलें।’ ज्यादातर लोगों ने अभी तक ब्लैक और व्हाइट में से ब्लैक को चुना है। एलन मस्क का साल 1999 से लेटर ‘X’ से नाता है। उन्होंने एक ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी X.com बनाई थी। इसे बाद में उन्होंने एक अन्य कंपनी के साथ मर्ज कर दिया जो पेपाल बनी।
Change default platform color to black
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
डॉग को बनाया था ट्विटर का लोगो
एलन मस्क ने करीब 4 महीने पहले ट्विटर की नीली चिड़िया हटाकर एक डॉग को ट्विटर का लोगो बनाया था। उन्होंने एक ट्वीट में कहा था- जैसा वादा किया था, वह पूरा किया। हालांकि, उन्होंने बाद में दोबारा नीली चिड़िया को ट्विटर लोगो बना लिया था।
ये भी पढ़ें- Elon Musk ने बदला ट्विटर का लोगो, नीली चिड़िया की जगह लगाया Doge Meme का फोटो