
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार दोपहर पत्नी सविता कोविंद के साथ बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे। यहां मंदिर के गर्भ गृह में जाकर राष्ट्रपति ने भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक आरती कर राष्ट्र की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगुभाई पटेल मौजूद रहे।

गर्भगृह में जलाभिषेक किया
गर्भगृह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूजन के बाद बाबा महाकाल का जल और पंचामृत से अभिषेक किया। इसके बाद चंदन का त्रिपुंड लगाने के बाद जनेऊ धारण करवाई। बता दें कि राष्ट्रपति करीब 20 मिनट तक मंदिर में रहे।
नंदी हॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उनकी पत्नी सविता कोविंद, बेटी सहित राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने पूजा-अर्चना की।

CM ने चांदी से बना स्मृति चिन्ह भेंट किया
पूजन के बाद नंदी हॉल में सीएम शिवराज ने राष्ट्रपति को भगवान महाकाल का चांदी से बना स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
चाक चौबंद की व्यवस्था
सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सामान्य दर्शनार्थियों को कार्तिकेय मण्डपम से दर्शन कराए जा रहे थे। वहीं, मंदिर परिसर में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी जा रही थी। बता दें कि राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था के प्रोटोकॉल के तहत चाक चौबंद की व्यवस्था की गई थी।
बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, देखें फोटोज़… #PresidentOfIndia #Mahakaleshwar #UjjainNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/CSVDWHQxkH
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 29, 2022
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे उज्जैन, आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें महाधिवेशन का उद्घाटन किया