ताजा खबरराष्ट्रीय

बिहार : पटना एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, समस्तीपुर से पकड़ा गया शराबी

पटना। बिहार की राजधानी पटना स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे के करीब एयरपोर्ट डायरेक्टर अंचल प्रकाश के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी। जिसके बाद बम स्क्वॉड को इसकी जानकारी दी गई और एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

पुलिस ने धमकी देने वाले को समस्तीपुर से हिरासत में ले लिया है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वह शराब के नशे में था। उसका मोबाइल जब्त कर लिया है। एयरपोर्ट से सर्चिंग में कुछ नहीं मिला है।

दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल में बम की सूचना

नई दिल्ली। दिल्ली के एक स्कूल में बुधवार को बम होने की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया। ईमेल के जरिए डिफेंस कॉलोनी में स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना मिली।​​​​​​ जिसके बाद स्कूल को खाली करवा दिया गया। मौके पर बम स्क्वॉड पहुंच चुका है, सर्चिंग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, स्कूल को ईमेल सुबह करीब 10 बजकर 49 मिनट पर मिला। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

देश के सबसे उम्रदराज अरबपति केशब महिंद्रा का निधन

महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमेरिटस चेयरमैन केशब महिंद्रा का बुधवार को निधन हो गया। 99 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्होंने 48 वर्षों तक महिंद्रा ग्रुप का नेतृत्व करने के बाद 2012 में अपने भतीजे आनंद महिंद्र को कंपनी की कमान सौंपी थी। हाल ही में जारी फोर्ब्स की 2023 की बिलेनियर्स लिस्ट में उन्हें भारत के 16 नए अरबपतियों में शामिल किया गया था। केशब महिंद्रा की संपत्ति 1.2 बिलियन डॉलर आंकी गई थी। फोर्ब्स ने बताया था कि, वह सबसे उम्रदराज भारतीय अरबपति हैं।

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4 रही तीव्रता

जम्मू-कश्मीर में बुधवार सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉली के मुताबिक, सुबह करीब 10.10 बजे बजे आए भूकंप की रिक्टर पर तीव्रता 4 रही। भूकंप का केंद्र धरती से 10 किमी नीचे था। इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। तीन हफ्ते पहले भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब इसकी तीव्रता 6.5 मापी गई थी। उस समय भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में बताया गया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button