ताजा खबरराष्ट्रीय

प्रतापगढ़ में बेकाबू होकर बस पेड़ से टकराई, एक यात्री की मौत; 17 घायल

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कुण्डा कस्बे के तिलौरी मोड़ के पास एक बस बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि चालक सहित 17 यात्री घायल हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्राधिकारी) कुण्डा, अजीत सिंह ने बताया कि निजी बस प्रतापगढ़ से कुण्डा आ रही थी कि कस्बे से पहले तिलौरी मोड़ पर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बेकाबू होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। जिसके चलते बस चालक सहित 18 यात्री घायल हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुण्डा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों नें संविदा डाककर्मी रामदास (65 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। बस चालक सहित 17 यात्रियों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा, कार और ट्रक की टक्कर से 6 की मौत; दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे दोस्त

संबंधित खबरें...

Back to top button