ताजा खबरराष्ट्रीय

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस, HC ने CBI जांच के आदेश दिए, कहा- तुरंत दस्तावेज सौंपे

कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या मामले को लेकर देशभर के डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं। मामले में अब कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। कोर्ट ने सभी दस्तावेज सीबीआई को तत्काल सौंपने के लिए कहा है। राज्य सरकार कल सुबह 10 बजे तक केस डायरी और अन्य रिकॉर्ड सीबीआई को ट्रांसफर कर देगी। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने धरने पर बैठे डॉक्टरों से हड़ताल को खत्म करने का आग्रह किया है।

आरजी मेडिकल कॉलेज को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है। लाखों डॉक्टर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली AIIMS समेत कई सरकारी मेडिकल अस्पतालों की सेवाएं (आपातकाल सेवाओं को छोड़कर) बाधित हैं। मरीज और परिजन परेशान हो रहे हैं। बता दें कि घटना गुरुवार (8 अगस्त) की है, जहां मेडिकल कॉलेज के ही एक कर्मचारी ने महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप करने के बाद हत्या कर दी।

CCTV की मदद से आरोपी ट्रेंड बॉक्सर गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी संजय को 9 अगस्त को ही गिरफ्तार कर लिया था। हत्या और बलात्कार मामलों में केस दर्ज किया था। पुलिस ने बताया था कि आरोपी संजय ट्रेंड बॉक्सर भी है। उसने सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर से दरिंदगी के दौरान मारपीट भी की थी। जबरदस्ती करने के दौरान उसने डॉक्टर को इतनी जोर से मारा कि उनके चश्मे का शीशा टूटकर आंखों में जा धंसा था, जिस वजह से ब्लीडिंग हो रही थी। पुलिस ने अपराध की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था।

रेजिडेंट डॉक्टर्स की देशव्यापी हड़ताल

कोलकाता की इस जघन्य घटना को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों ने विरोध शुरू किया। रविवार (11 अगस्त) को रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने ऐलान किया था कि 12 अगस्त से पूरे देश में देशव्यापी हड़ताल की जाएगी। संगठन ने अपनी मांगों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भी पत्र लिखा था। जिसमें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के लिए जरुरी सुरक्षा प्रोटोकॉल बनाने और उसे लागू करने की बात शामिल थी।

हालांकि, एसोसिएशन ने स्पष्ट किया है कि हड़ताल से इमरजेंसी सेवाएं बाधित नहीं होंगी। घटना को लेकर महाराष्ट्र के डॉक्टर्स भी हड़ताल कर रहे हैं। महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स समेत देश भर के सरकारी मेडिकल अस्पतालों के डॉक्टरों के विरोध के कारण मेडिकल सेवाएं बाधित हैं।

NCW ने मांगी रिपोर्ट

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की सदस्य डेलिना खोंगडुप ने रेप मर्डर की पूरी रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने बताया कि उनकी बात अधिकारियों और छात्र प्रतिनिधियों से हुई है। हमने अनुरोध किया है कि इस मामले से संबंधित जांच को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। छात्रों द्वारा रखी गई मांगों को लेकर अधिकारियों ने कुछ दिन का समय मांगा है। डेलिना ने बताया कि घटना की सभी रिपोर्ट मांगा गया है, जिसे अधिकारी हमें जल्द सौंप देंगे। NCW की टीम छात्रों से मिलने के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज पहुंची थी।

हाईकोर्ट की राज्य सरकार को फटकार

हाईकोर्ट ने मामले को सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया है। चीफ जस्टिस टी एस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली बेंच ने रेप-मर्डर केस की जांच को लेकर राज्य सरकार को फटकार लगाई। कलकत्ता हाईकोर्ट जांच को लेकर कहा कि कुछ मिसिंग है। बेंच ने पुलिस से पूछा है कि मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष से अब तक पूछताछ क्यों नहीं गई। अगर डॉ. संदीप घोष के इस्तीफे के बाद उन्हें दूसरे मेडिकल कॉलेज में कैसे नियुक्त किया जा सकता है ?

उन्होंने नैतिकता का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दिया था। इस्तीफे के बाद उनसे पूछताछ होनी चाहिए थी पर पुलिस ने ऐसा नहीं किया। रेजिडेंट डॉक्टर्स के भारी दबाव के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रिंसिपल प्रो संदीप घोष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके तुरंत बाद उनकी नियुक्ति दूसरे मेडिकल कॉलेज में कर दी गई थी।

क्या है मामला

गुरुवार (8 अगस्त) को कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या की वारदात हुई थी। नाइट शिफ्ट की ड्यूटी कर एक जूनियर डॉक्टर के साथ खाना खाने के बाद ट्रेनी डॉक्टर सेमिनार हॉल में थोड़ी देर रेस्ट करने गई थी, लेकिन सुबह तक नहीं लौटी। वह मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा थी। शुक्रवार (9 अगस्त) सुबह ट्रेनी डॉक्टर का शव सेमिनार हॉल में अर्धनग्न और चोटिल अवस्था में मिला था। पुलिस ने बताया था कि ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या की गई है। घटना स्थल पर शव खून से लतपथ था। प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था। उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button