
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में भाजपा नेता राम निवास कुमावत और उनकी पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपियों के मकान तोड़ने की कार्रवाई की है। शुक्रवार को ग्राम पिपलोदा खुर्द में स्थित आरोपियों के घरों का अवैध हिस्सा जेसीबी की मदद से ढहाया गया।
क्या है मामला ?
उज्जैन के पिपलोदा द्वारकाधीश में 26-27 जनवरी की दरमियानी रात में ग्राम पिपलोदा द्वारिकाधीश थाना नरवर में रहने वाले रामनिवास कुमावत उम्र 70 वर्ष एवं उनकी पत्नी मुन्नीबाई कुमावत उम्र 65 वर्ष की गांव के ही रहने वाले अलफेज, आरिफ, विशाल और एक नाबालिग ने मिलकर घर में घुसकर धारदार हाथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी।
बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की हत्या को लेकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर लूटा गया मंगलसुत्र, पायजैब, बिछिया, हाथ के कड़े, कान के टॉप्स, चार जिंदा कारतूस, एक छुरा और एक रॉड जब्त की। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने पंचायत की मदद से दो आरोपियों के मकान के अवैध हिस्से को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया। उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग दम्पति की हत्या के बाद आरोपियों की सम्पत्ति नियम विरुद्ध पाई गई, साथ ही अन्य दो आरोपियों की सम्पत्ति को भी दिखवा रहे हैं।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- मुरैना में सड़क हादसा : जौरा में ससुर-दामाद को ट्रक ने कुचला, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम