शिक्षा और करियर

East Coast Railway Recruitment : रेलवे में इन पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 756 अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली है। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी 2022 से शुरू हो गई है। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट rrcbbs.org.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मार्च 2022 है।

इन पदों पर होगी भर्ती

  • कैरिज रिपेयर वर्कशॉप, मंचेश्वर, भुवनेश्वर : 190 पद
  • खुर्दा रोड डिवीजन : 237 पद
  • वाल्टेयर डिवीजन : 263 पद
  • संबलपुर डिवीजन : 66 पद

चयन प्रक्रिया

जानकारी के मुताबिक, उम्‍मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर होगा। बता दें कि मेरिट लिस्ट मैट्रिक परीक्षा में प्राप्त अंक और ITI (जिस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप किया हो) अंक के आधार पर तैयार की जाएगी। शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। डीवी के लिए रिक्तियों का 1.5 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।

योग्यता

इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड में कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक के साथ 10वीं और 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट अनिवार्य है।

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा।

ये भी पढ़ें : Army Medical Corps Recruitment : भारतीय सेना के मेडिकल कॉर्प्स में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

संबंधित खबरें...

Back to top button