भोपालमध्य प्रदेश

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- OBC वर्ग की पीठ में छुरा घोंपने के बाद पश्चाताप के लिए सुझाव मांग रही कांग्रेस

भोपाल। मप्र में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया है। इसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ओबीसी आरक्षण पर आज सत्य की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग की पीठ में छुरा घोंपने वाली कांग्रेस अब पश्चाताप कर टिकट देने के लिए सुझाव मांग रही है।

ये भी पढ़ें: MP Panchayat Chunav : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पंचायत-निकाय चुनाव में OBC को मिलेगा आरक्षण

कांग्रेस पश्चाताप के लिए सुझाव मांग रही है : गृह मंत्री

कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग को टिकट देने पर बुधवार को मीडिया से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने OBC वर्ग की पीठ में छुरा घोंपने वाली कांग्रेस अब पश्चाताप कर OBC वर्ग को टिकट देने के लिए सुझाव मांग रही है। प्रदेश का पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की असलियत को अच्छी तरह जानता है। बीजेपी तो चुनाव में चली गई थी आरक्षण के साथ चली गई थी। फॉर्म भर गए थे लोगों के पैसे जमा हो गए थे। इन्होंने ही स्टे लगवाया। इसका जवाब देने की वजह बीजेपी पर आरोप लगा रहे।

राजनेताओं का काम है भ्रम को दूर करें : गृह मंत्री

मंडला के मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जी लगातार समाज में घृणा और विद्वेष फैलाने के साथ लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले आप घटना की जानकारी तो ले लेते। जबकि राजनेताओं का काम है कि समाज में कोई भ्रम फैले उसे दूर करें। मैं ऐसे लोगों की निंदा करता हूं जोकि समाज को विभाजित करने का काम कर रहे हैं।

कमलनाथ को राहुल गांधी से माफी मांगनी चाहिए

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से कहा कि राहुल गांधी जी से मप्र में किसानों के 2 लाख की कर्ज माफी पर झूठ बुलवाने के बाद कमलनाथ जी अब उनसे आंख‌ नहीं मिला पा रहे हैं। यहीं कारण है कि कमलनाथ जी राहुल बाबा से नहीं बल्कि सोनिया जी से मुलाकात करते हैं। कर्जमाफी के झूठे वादे को लेकर कमलनाथ जी को राहुल गांधी जी से माफी मांगना चाहिए।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button