
हेमंत नागले, इंदौर। मंगलवार को इंदौर में जिला शिक्षा अधिकारी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी खुद एक पेरेंट्स को कहते नजर आ रहे हैं कि शिक्षा माफिया मध्य प्रदेश में काफी सक्रिय हैं, वह सरकार तक हिला देते हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद आज जनसुनवाई में यह वीडियो इंदौर कलेक्टर ने भी देखा और सुना और। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करने के बजाय स्वयं यह कह दिया कि इसके बारे में आप शिक्षा अधिकारी से ही बात करें।
जानें पूरा मामला
मंगलवार को इंदौर की जनसुनवाई के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश का एक वीडियो कलेक्टर के सामने पहुंचा, जहां पर जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास वीडियो में किसी पेरेंट्स यह कह रहे हैं कि प्रदेश में शिक्षा माफिया काफी सक्रिय हैं और वह सरकार तक हिला देते हैं। जब यह वीडियो इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी के पास पहुंचा तो उन्होंने मीडिया के सामने ही पहले यह वीडियो को देखा और सुना लेकिन इंदौर कलेक्टर ने इस बारे में कोई बात नहीं की। उसके बाद मंगलेश व्यास यही कहते नजर आए कि आप ही इस बारे में कुछ कहें।
जिला शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा ?
वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए मंगलेश व्यास ने कहा कि जब तक मैं वीडियो देख नहीं लेता हूं, मैं कुछ नहीं कह पाऊंगा। यह वीडियो काफी पुराना हो सकता है। लेकिन वीडियो में बात मेरी किससे हुई है और किस संदर्भ में हुई है, वह वीडियो पूरा मुझे देखना होगा। जब मीडिया द्वारा यह सवाल किए गए क्या शिक्षा माफिया प्रदेश की सरकार हिला सकते हैं तो मंगलेश व्यास ने यह कहा कि आप स्वयं सोचे कि इंदौर में कोई भी जिला शिक्षा अधिकारी या संयुक्त संचालक 2 साल से अधिक काम नहीं कर पाता है ऐसा क्यों…
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी यह मानने को तैयार नहीं है कि वह वीडियो उनका है, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने इतना साफ कर दिया कि इंदौर में कोई भी शिक्षा विभाग के बड़े पद का अधिकारी अधिक समय तक नहीं टिक रहा है। जहां उन्होंने मीडिया से ही उल्टा सवाल कर लिया, लेकिन इस मामले में इंदौर कलेक्टर अभी कुछ भी कहते नजर नहीं आए।
#इंदौर : #जिला_शिक्षा_अधिकारी का #वीडियो_वायरल, जिसमें वह खुद एक पेरेंट्स को कहते नजर आ रहे हैं कि शिक्षा माफिया #मध्य_प्रदेश में काफी सक्रिय हैं। वह #सरकार तक हिला देते हैं। वीडियो #कलेक्टर के पास पहुंचा तो सफाई देते नजर आए।@IndoreCollector @schooledump #Indore #MadhyaPradesh… pic.twitter.com/rGgSRqGhwJ
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 2, 2023