
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में महाराजा सूरजमल और डॉ. भीमवराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर बवाल हो गया। मामला भरतपुर जिले के नदबई इलाके का है। बुधवार रात करीब 8 बजे ग्रामीण सड़कों पर उतर आए। उन्होंने आगजनी करने के साथ ही मौके पर पहुंचे पुलिस बल पर भी पथराव किया। वहीं लोगों को हटाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।
क्या है मामला?
दरअसल, विधानसभा चुनाव को देखते हुए भरतपुर में मूर्ति पॉलिटिक्स शुरू हुई है। नगर पालिका नदबई इलाके में 3 जगह मूर्तियां लगा रही है। कुम्हेर चौराहे पर महाराजा सूरजमल, बैलारा चौराहे पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और नगर चौराहे पर भगवान परशुराम की मूर्ति लगाई जाएगी।
नदबई से कांग्रेस विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ने अंबेडकर की मूर्ति लगाने का ऐलान किया था। लेकिन जाट समाज की मांग है कि, नदबई का मुख्य चौराहा बैलारा है। ऐसे में यहां भरतपुर संस्थापक महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाई जानी चाहिए। इसी मांग को लेकर लोगों ने धरना दिया।
14 अप्रैल को लगनी थी मूर्ति
नदबई विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले एक चौराहे पर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति 14 अप्रैल को लगाई जानी थी। लेकिन उससे पहले ही 12 अप्रैल की शाम को जाट समुदाय के लोग यहां इकट्ठा हो गए और चक्का-जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस की गाड़ियों पर पथराव और आगजनी भी की गई।