ग्वालियरमध्य प्रदेश

मुरैना : फूड पॉइजनिंग से एक दर्जन बच्चे बीमार, चाट भल्ला खाते ही पेट दर्द के साथ होने लगी उल्टियां, देखें VIDEO

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक दर्जन से अधिक बच्चे फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए है। चाट वाले से भल्ला खाते ही बच्चों को पेट दर्द के साथ उल्टी-दस्त होने लगे। परिजनों ने तत्काल उनको अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से कुछ बच्चों की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

अस्पताल में करीब एक दर्जन बच्चों का उपचार किया जा रहा है। ये मामला कैलारस तहसील के कोडेरा गांव का है। बीते रोज गांव में एक चाट वाला भल्ला बेचने के लिए आया था। उसे खाते ही बच्चे बीमार हो गए।

सभी बच्चों ने खाया था चाट-भल्ला

जानकारी के अनुसार जिले को कैलारस तहसील के अंतर्गत आम वाले कोडेरा गांव में बीते रोज एक चाट वाला साइकिल से भल्ला बेचने के लिए आया था। गांव में घुसते ही उसने जोर-जोर से आवाज लगाना शुरू कर दिया। उसकी आवाज सुनकर बच्चे उसके पास भल्ला खाने पहुंच गए। बताते हैं कि, गांव में करीब एक दर्जन बच्चों ने उससे भल्ला खरीदकर खाया था। भल्ला बेचने के बाद वह चला गया। उसके जाने के करीब एक घंटे बाद बच्चों को पेट मे दर्द होने लगा। इसके कुछ देर बाद उनको उल्टी-दस्त होने लगे।

बच्चों की हालत में हो रहा सुधार

इसके बाद परिजन तत्काल अपने-अपने वाहन से बच्चों को कैलारस अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर बच्चों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इस दौरान कुछ बच्चों की तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से उनको जिला अस्पताल मुरैना के लिए रेफर कर दिया। जहां पर उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार होना बताया जा रहा है। बीमार बच्चों के नाम रिया जाटव (11, मोहित जाटव (8), मोनिका कुशवाह (2), लवली जाटव (19), सेंकी कुशवाह (11), नैना (4) तथा रवीना कुशवाह (25) सभी निवासी कोडेरा गांव है।

(इनपुट- हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: शिवपुरी : अवैध हथियारों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की 20 पिस्टल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button