
एंटरटेनमेंट डेस्क। हरियाणा में हुई हिंसा के बाद नूंह में कर्फ्यू लगा हुआ है लेकिन इस पर रिएक्ट करते हुए गोविंदा के एकाउंट से एक ट्वीट हुआ। यह ट्वीट वायरल हो गया, क्योंकि हीरो नंबर वन को इसके लिए जमकर ट्रोल किया गया। बाद में ट्रोलर्स के निशाने पर आए छोटे मियां ने इंस्टा पर वीडियो शेयर कर कहा कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। इसके बाद गोविंदा का ट्विटर एकाउंट डिलीट कर दिया गया।
ये है मामला
हरियाणा के मेवात अंचल में स्थित नूंह से शुरू हुई हिंसक वारदातों के बाद हिंसा और आगजनी का दौर हरियाणा के कई इलाकों में फैल गया था। इसे लेकर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा का एक ट्वीट अचानक सुर्खियों मे आ गया था। गोविंदा को इस ट्वीट के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। हालांकि गोविंदा सफाई देने के साथ ही ये दावा कर रहे हैं कि वे इसकी शिकायत साइबर क्राइम पुलिस को भी करेंगे। गोविंदा ने अपने इंस्टा वीडियो पोस्ट में कैप्शन में लिखा है कि ‘मुझे अभी एक फोन आया था इस ट्वीट को लेकर, मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हुआ है और वो ट्वीट मैंने नहीं किया है।”
कई सालों से ट्विटर पर एक्टिव नहीं है गोविंदा
वीडियो में एक्टर ने कहा है कि – ” हरियाणा के सभी चाहने वाले मेरे मित्र और फैन हैं, उन्हें कहना चाहता हूं कि मेरा ट्विटर अकाउंट हैक किया गया है। मैं ये भी साफ कर रहा है कि ट्विटर का मैं कई सालों इस्तेमाल ही नहीं कर रहा हूं। ” इसके अलावा राजाबाबू ने भी कहा कि उन्होंने अपनी टीम से भी कन्फर्म किया है कि ऐसा कोई ट्वीट उनके द्वारा नहीं भेजा गया है। गोविंदा के अनुसार उनकी टीम उनसे पूछे बगैर किसी भी प्रकार का कोई ट्वीट और पोस्ट नहीं डालती है। ऐसे में यही उम्मीद जताई जा रही है कि गोविंदा ने इस विवाद को खत्म करने के लिए ही अपने ट्विटर एकाउंट को डिलीट किया है।