
इंदौर। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रविवार अलसुबह पानी भरने की बात पर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों होटल संचालकों के बीच हाथापाई हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची और मामले को शांत करवाया।
तीन इमली बस स्टैंड का मामला
थाना प्रभारी राजकुमार यादव के मुताबिक, रविवार अलसुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन इमली बस स्टैंड के पास दो पक्ष आपस में लड़ रहे हैं। जानकारी के बाद पुलिस जवान जब मौके पर पहुंचे तो पानी भरने को लेकर दोनों में विवाद हो रहा था। दोनों ही होटल संचालक है और सुबह-सुबह यात्री बस आने से पहले अपने होटलों में पीने और अन्य कार्य के लिए नल से पानी भरते हैं। देखें वीडियो…
#इंदौर : पानी भरने की बात को लेकर दो होटल संचालक आपस में भिड़े, चले लात-घूंसे, #भंवरकुंआ_थाना क्षेत्र के तीन इमली की घटना, देखें #VIDEO #Indore @comindore @CP_INDORE @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/xEHaZZtbhJ
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 17, 2023
पुलिस ने की दोनों पक्षों पर कार्रवाई
दोनों होटल संचालकों के बीच जल्दी पानी भरने को लेकर यह विवाद होना बताया जा रहा है। घटना के बाद दोनों के विवाद का वीडियो भी वायरल हो गया। वहीं पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर कार्रवाई की है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
One Comment