
इंदौर। पंजाब से हथियार खरीदने के लिए आए 5 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपी इंदौर में देशी पिस्टल खरीदने आये थे। इंदौर में सस्ते दामों अवैध हथियार मिलते हैं। इस कारण पंजाब से इंदौर सभी हथियार खरीदने आए थे। आरोपियों को उनके परिवार में हुई हत्या का बदला लेने के लिए उन्हें हथियार चाहिए थे।
कुछ महीने पहले हुई हत्या का बदला लेने के लिए सभी ने इंदौर के कुछ हथियार तस्करों से सम्पर्क किया। सभी आरोपी इनोवा गाड़ी से रुपए लेकर इंदौर पहुंचे थे। लेकिन, क्राइम ब्रांच को मिली सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने हथियारों की डिलेवरी होने के बाद सभी को जिंदा कारतूस सहित 12 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है।
पंजाब पुलिस से किया जा रहा संपर्क
जानकारी के अनुसार, आरोपी परिवार में हुई हत्या का बदला लेने के लिए इन हथियारों को खरीदकर ले जा रहे थे। इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा पंजाब पुलिस से संपर्क कर यह जानकारी जुटाई जा रही है कि क्या आरोपियों के परिवार में इस तरह की कोई घटना हुई थी या फिर आरोपी कोई कहानी बनाकर सूना रहे हैं।
#इंदौर : #पंजाब से आए पांच बदमाशों को #क्राइम_ब्रांच ने किया गिरफ्तार, कार से मिली 12 #देशी_पिस्तौल, हत्या का बदला लेने के लिए खरीदे थे हथियार, देखें #VIDEO #Indore #IndoreCrimeBranch @dcpcrimeindore @CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/VYCnVjz2pH
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 24, 2023
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल के अनुसार, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि पंजाब से 5 व्यक्ति अवैध हथियार खरीदने के लिए इंदौर आये हैं। आरोपी हथियारों की डिलेवरी तेजाजी नगर इलाके के समीप से लेने वाले हैं। सूचना पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और पंजाब से आए सभी आरोपी गुरमेल सिंह पिता रमेश कुमार अटवाल निवासी फिरोजपुर (पंजाब), जगसीर पिता बगीचा सिंह अटवाल निवासी फिरोजपुर (पंजाब), प्रिंस पिता कुलविंदर सिंह अरफावला जिला कपुरथला (पंजाब), विपन कुमार पिता रामकुमार निवासी जिला जालंधर (पंजाब) और उनका साथी अजय उर्फ चंडू पिता सोहनलाल खोखकर निवासी फिरोजपुर (पंजाब) को गिरफ्तार किया है।
शहर की सीमा में आरोपियों को दबोचा
आरोपी के पास से खरीदी गई 12 देशी पिस्तौल के साथ कुछ जिंदा कारतूस बरामद हुए है। आरोपियों को हथियार खरीदने के बाद इंदौर बायपास इलाके के पास से पंजाब जाना था, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को शहर की सीमा में ही पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को कुछ अलग कहानी भी सुनाई। पंजाब पुलिस से पूछताछ और जानकारी लेने के बाद ही उस कहानी पर यकीन किया जाएगा।
(इनपुट – हेमंत नागले)