
एंटरटेनमेंट डेस्क। सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो का अब चौथा हफ्ता शुरू हो गया है। इस वीकेंड के वार में शो के कई कंटेस्टेंट्स को सलमान खान की फटकार लगी। जिसमें से एक ईशा मालविया भी हैं। ईशा पहले ही दिन से अपने एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में थीं। उनके प्रेजेंट बॉयफ्रेंड समर्थ के आने की वजह से वे और भी ज्यादा लाइमलाइट में आ गई हैं। लेकिन, अब वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी हैं। शनिवार रात की एक क्लिप खूब वायरल हो रही है, जिसमें ईशा और समर्थ इंटीमेट होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हद है…
बिग बॉस 17 के लाइव फीड से एक क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि ईशा और समर्थ एक बेड पर सो रहे हैं। बिग बॉस के घर की लाइट्स भी ऑफ हैं। इसी का फायदा उठाते हुए समर्थ, ईशा को कडल, किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं और फिर वह कैमरे से बचने के लिए खुद को चादर से ढक लेते हैं। देखें VIDEO….
शर्म आनी चाहिए : यूजर्स
वीडयो देखने के बाद नेटिजन्स अपना गुस्सा दिखाते हुए लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- हार्मोन्स कंट्रोल में नहीं है बच्चों के। तो दूसरे ने लिखा- ये समर्थ इसकी इज्जत बचाने आया है या गिराने आया है। तीसरे ने लिखा- शर्म आनी चाहिए।
एक ने कहा- निब्बा-निब्बी फिर से शुरू हो गए। यह मिनी टैम्पटेशन आईलैंड लग रहा है। तो किसी ने कहा- यह पारिवारिक शो था। एक यूजर ने लिखा- टैम्पटेशन आईलैंड की शूटिंग चल रही है यहां।
वीकेंड के वार में सलमान खान ने लगाई फटकार
इस वीकेंड के वार में शो के कई कंटेस्टेंट्स को सलमान खान की फटकार लगी। वहीं शो से मनस्वी ममगई घर से बेघर हो गई है। वीकेंड के वार में भाईजान ने पूरे हफ्ते चले ईशा मालवीय, समर्थ जुरैल और अभिषेक कुमार के लव ट्राइंगल को लेकर एक्ट्रेस को जमकर फटकार लगाई गई। इस बीच सलमान खान, ईशा के गेम प्लान का खुलासा करते हुए बोले कि वो चाहती हैं कि दोनों लड़के उनके पीछे लड़ें और वे शो में दिखें।
बिग बॉस 17 का दूसरा सदस्य हुआ एलिमिनेट
बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए अरुण माशेट्टी, समर्थ जुरेल, सना रईस खान, ईशा मालवीय और मनस्वी ममगई नॉमिनेटेड थे। कम वोट के चलते मनस्वी शो से आउट हो गईं।
(इनपुट – सोनाली राय)
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 : क्यों हुआ था सुशांत और अंकिता का ब्रेकअप ? एक्ट्रेस बोलीं- मैं ब्लैंक हो गई थी, उस रात ने सब बदल दिया