
बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रोड पर खड़ी एक बीएमडब्ल्यू कार से लाखों रुपए चोरी हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
वीडियो में रोड किनारे खड़ी कार के पास दो नकाबपोश आदमी नजर आ रहे हैं। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आते हैं, जिनमें से एक युवक बाइक से उतरकर कार के चक्कर लगाता है। इसके बाद वह ड्राइवर सीट की तरफ वाली खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर घुसता है और कार के अंदर रखे बैग लेकर बाहर निकलता है।
इस दौरान वीडियो मेें साफ दिख रहा है कि वह इस हद तक खिड़की से कार के अंदर जाता है, कि केवल उसके पैर ही बाहर दिखाई देते हैं। दोनों व्यक्ति पहचान से बचने के लिए मास्क पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही वीडियो में साफ दिख रहा है कि चोर ने कार का शीशा तोड़ने के लिए एक खास उपकरण का इस्तेमाल किया। बीएमडब्ल्यू कार बेंगलुरु के अनेकल तालुक के रहने वाले बाबू नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है। देखें वीडियो…
अन्य खबरें भी पढ़ें…
अमेरिका में भारतवंशी बुजुर्ग सिख की हत्या

न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक कार हादसे के बाद मारपीट में घायल हुए 66 वर्षीय सिख व्यक्ति की सिर में लगी गंभीर चोट की वजह से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, 66 वर्षीय जसमेर सिंह की कार का मामूली एक्सीडेंट हुआ था। क्वींस में एक वाहन से हुई मामूली टक्कर के बाद उसमें सवार 30 वर्षीय गिल्बर्ट ऑगस्टिन ने जसमेर सिंह पर हमला कर दिया था। इस हमले में वे घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह न्यूयॉर्क में पिछले एक हफ्ते में किसी सिख व्यक्ति पर हमले की दूसरी घटना थी। पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में 19 वर्षीय एक सिख युवक उस समय हमले का शिकार हुआ था, जब वह रिचमंड हिल में बस से गुरुद्वारा जा रहा था। 26 वर्षीय क्रिस्टोफर फिलिपो ने युवक के सिर के पीछे मुक्का मारा था, उसकी पगड़ी उतारने की कोशिश की थी और उससे कहा था, ‘‘हम इस देश में इसे (पगड़ी) नहीं पहनते हैं।” न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने जसमेर सिंह पर हमले की निंदा करते हुए समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई।
दिल्ली-एनसीआर में फिर ‘जहरीली’ हो रही हवा, ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचा AQI
नोएडा। दिल्ली में दिवाली के पहले ही प्रदूषण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर की हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर ग्रेटर नोएडा रहा, जबकि दिल्ली दूसरे नंबर पर रहा। वायु प्रदूषण सूचकांक एप के आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है। वायु प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार सोमवार को ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 325 दर्ज किया गया।
आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 310, गाजियाबाद में 260 और नोएडा में 275 दर्ज किया गया। इसके अनुसार फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 267, गुरुग्राम का सूचकांक 216 और बहादुरगढ़ का सूचकांक 275 दर्ज किया गया है । इसमें कहा गया है कि रविवार को ग्रेटर नोएडा में सूचकांक 354, फरीदाबाद में 322, दिल्ली में 313 और नोएडा में 304 दर्ज किया गया था।