ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Gauri Khan Birthday: जब शाहरुख खान के ओवर पोजेसिव होने की वजह से गौरी हो गईं थी परेशान, जानिए इस कपल की लव स्टोरी….

एंटरटेनमेंट डेस्क। गौरी को देश के अधिकांश लोग बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की हमसफर के तौर पर जानते हैं…लेकिन उनकी एक पहचान और भी है… 8 अक्टूबर, 1970 को जन्मीं गौरी खान पेशे से एक प्रोड्यूसर और इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। वे बॉलीवुड के उन सितारों में शुमार हैं जिन्हें अलग पहचान बनाने के लिए पति के नाम की जरूरत नहीं। गौरी ने अपने बलबूते बॉलीवुड में रूतबा और शोहरत कमाई है। पर्दे के पीछे रहकर अपना काम करने वाली गौरी आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं। हालांकि, उनके स्टाइल और ग्लैमरस लुक से उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। गौरी को अपनी जिंदगी में लाने के लिए शाहरुख को बहुत पापड़ बेलने पड़े… तो चलिए रूबरू होते हैं बॉलीवुड के इस हसीन कपल की लव स्टोरी के कुछ अनसुने किस्सों से…

लव@ फर्स्ट साइड

मिसेज शाहरुख का असली नाम गौरी छिब्बर है..उनका जन्म पंजाब के होशियारपुर में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। गौरी की शाहरुख से पहली मुलाकात दिल्ली के पंचशील क्लब में हुई थी.. पहली नज़र में शाहरुख उन्हें अपना दिल दे बैठे, लेकिन उनकी हिम्मत उनसे बात करने की नहीं हुई। इस पहली मुलाकात के वक्त शाहरुख खान 19 और गौरी महज 14 साल की थीं।

शाहीन था कोड वर्ड

इस मुलाकात के बाद गौरी जिस भी क्लब में जातीं, शाहरुख उनके पीछे पहुंच जाते… किंग खान ने आखिरकार तीसरी मुलाकात में गौरी के घर का फोन नंबर ले लिया, लेकिन बात करना इतना आसान न था। वे एक जॉइंट फैमिली में रहती थी, लिहाजा शाहरुख अपनी किसी महिला मित्र से शाहीन बन कर फोन लगवाते थे। गौरी के घर जो भी फोन उठाता, शाहरुख की दोस्त उसे अपना नाम शाहीन बताती। “शाहीन” वह कोडवर्ड था जिसे सुनकर गौरी समझ जाती कि फोन शाहरुख का है और घर पर किसी को शक भी नहीं होता था। इसके बाद दोनों देर तक बातें करते रहते।

शाहरुख के ओवर पजेसिव होने से हुईं परेशान

शाहरुख, गौरी को लेकर काफी पजेसिव थे और उन पर पाबंदियां लगाया करते थे। उन्हें पसंद नहीं था कि वह उनके अलावा दूसरों के सामने बाल खुले रखें और किसी और के साथ बैठें। इससे परेशान गौरी उन्हें छोड़ कर बिना बताए मुबंई आ गईं। गौरी के पीछे-पीछे शाहरुख भी मुबंई पहुंच गए। इस दौरान वे गौरी को जगह-जगह तलाशते रहे। बहुत दिनों तक ढूंढने के बाद एक दिन मुंबई के अक्सा बीच पर गौरी मिल ही गईं।

गौरी खान और शाहरुख अपने बच्चों के साथ।

दो बार की शादी

अलग-अलग धर्म होने की वजह से दोनों की शादी पर मुहर लगने में काफी समय लगा। शाहरुख ने गौरी के परिवार वालों को मनाने के लिए खूब मिन्नतें कीं और कामयाब हो ही गए। 26 अगस्त 1991 को दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद इन दोनों का निकाह भी पढ़वाया गया, जिसमें गौरी का नया नाम आयशा रखा गया। दोनों ने 25 अक्टूबर, 1991 को हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक भी शादी कर ली, इसमें शाहरुख का नाम राजेंद्र कुमार तुली रखा गया।

मोस्ट पॉवरफुल वुमेन की लिस्ट में शुमार हैं गौरी

शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले गौरी खान होम प्रोडक्शन फिल्मों को प्रोड्यूस करती हैं… साथ ही वे ग्लैमर वर्ल्ड की जानी-मानी इंटीरियर डेकोरेटर हैं। वे अपने घर मन्नत के साथ ही करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलीन फर्नांडिस, आलिया भट्ट, ट्विंकल खन्ना और ऋतिक रोशन के घर को भी नया लुक दे चुकी हैं.. 2018 में फॉर्च्यून मैगजीन ने उन्हें 50 मोस्ट पॉवरफुल वुमन की लिस्ट में शामिल किया था। गौरी ने एक से एक बढकर फिल्में दी हैं.. उन्होंने बतौर निर्माता जिसमें जवान, ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, डार्लिंग्स, डियर ज़िन्दगी, दिलवाले, माइ नेम इज़ ख़ान, रा.वन, मैं हूं ना, रईस, स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- युद्ध के बीच इजराइल में फंसी Nushrratt Bharuccha से हुआ संपर्क, भारत लौट रहीं भारत

संबंधित खबरें...

Back to top button