अन्यमनोरंजन

‘अनुपमां’ के लिए रूपाली गांगुली नहीं थीं पहली पसंद, इस अभिनेत्री को ऑफर किया गया था ये रोल

मुंबई। टीवी के सुपरहिट सीरियलों में शुमार अनुपमा शुरू से ही लोगों का फेवरेट बना हुआ है। रूपाली गांगुली, मदालसा शर्मा, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे शो में मुख्य भूमिका में हैं। यह शो पिछले साल जुलाई में टीवी पर प्रसारित हुआ था और अभी तक शो को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। दिलचस्प स्टोरीलाइन और शानदार कास्ट के कारण यह सीरियल टीआरपी चार्ट्स में बना हुआ है। शो में रूपाली गांगुली के अभिनय का हर कोई मुरीद है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो के लिए मेकर्स की पहली पसंद रूपाली गागुली नहीं थीं बल्कि दूसरी अभिनेत्री थीं।

रूपाली गांगुली

इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा हैं रूपाली

रूपाली गांगुली ने छोटे पर्दे पर कई तरह के किरदार निभाए हैं। खलनायिका से लेकर कॉमेडी रोल्स तक में रूपाली ने अपनी प्रतिभा साबित की है। ‘संजीवनी’, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’, ‘परवरिश’ जैसे कई टीवी शो में काम कर चुकीं रूपाली इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। वहीं अब अनुपमा के किरदार में उन्हें एक अलग पहचान मिली है।

रूपाली गांगुली और अमी त्रिवेदी

ये अभिनेत्री थी पहली पसंद

रिपोर्ट्स की मानें तो इस किरदार के लिए रूपाली गांगुली पहली पसंद नहीं थी। उनसे पहले मेकर्स ने अमी त्रिवेदी को चुना था। दरअसल, राजन शाही ने अमी के ऑडिशन को काफी पसंद किया था। उन्होंने कहा था कि वह उन्हें वो रोल देंगे जो उनके लिए बेस्ट होगा। लेकिन इन दिनों वो मशहूर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अहम भूमिका निभा रही हैं।

 

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हर्षद चोपड़ा की मां का रोल

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में निभा रहीं अहम रोल

इसके बाद राजन ने अमी को शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हर्षद चोपड़ा की मां का रोल दिया। अमी को इस सीरियल का हिस्सा बनना था ऐसे में उन्होंने अनुपमां सीरियल में काम करने से इनकार कर दिया। इन दिनों शो में लीप देखने को मिल रहा है। अमी आखिरी बार टेडी मेडी फैमिली में नजर आई थीं।

अमी त्रिवेदी

इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा हैं अमी त्रिवेदी

अमी त्रिवेदी ने कई टीवी सीरियल में काम किया है जिसमें ‘सजन रे झूठ मत बोलो’, ‘पापड़ पोल’ शामिल हैं। वो टीवी इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा हैं। वहीं अब वो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का हिस्सा बन चुकी हैं। इस शो की टीआरपी भी काफी ज्यादा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button