इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, तालाब में 5 बच्चे डूबे; 3 की मौत

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में पांच बच्चे डूब गए। इस दौरान तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस-प्रशासन और NDRF की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। दो बच्चों को सुरक्षित तालाब से बाहर निकाल लिया गया। पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सूचना मिलने के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांधा नगर थाना क्षेत्र का यह मामला बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घर से बिना बताए विसर्जन करने आए थे

थाना प्रभारी गांधी नगर अनिल यादव ने बताया कि सुपर कॉरिडोर पर एक गिट्टी की खदान बनी हुई थी, जहां पर कंडील पूरा मल्हारगंज के तीन बच्चे वहां पर गणेश विसर्जन के लिए आए थे। बच्चे घर से बिना बताए यहां पर आए थे। विसर्जन के बाद नहाते वक्त यह हादसा हुआ और तीनों की मौत हो गई। अमन, जयु और अनीश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस द्वारा तीनों के मौत की सूचना परिवार को दे दी गई है।

परिजनों द्वारा बताया कि घटना सुपर कॉरिडोर की है, जहां पर गणेश विसर्जन के लिए आए कंडील पूरा के अनीश, जयु, जियो और टीटू नाम के पुणे वर्क की मौके पर डूबने के बाद उनकी मौत हो गई। वहीं, उसके अन्य दो साथियों को मौके पर मौजूद सुरक्षा दलों ने बचा लिया। वहीं, अपने घर से गणेश विसर्जन करने आए पांचों दोस्तों में से दो बच्चों अब्बू और चीनू को बचा लिया। घटना में तीनों ही बच्चे घर पर बिना बताए गणेश जी का विसर्जन करने आए थे और हादसे का शिकार हो गए।

ये भी पढ़ें- बालाघाट में हॉकफोर्स को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 14 लाख का इनामी नक्सली ढेर

संबंधित खबरें...

Back to top button