अंतर्राष्ट्रीयकोरोना वाइरसस्वास्थ्य

कोरोना की रफ्तार पर WHO ने जताई चिंता, कहा- फरवरी तक 5 लाख लोगों की हो सकती है मौत

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि यूरोप और मध्य एशिया के 53 में 43 देशों में स्थिति बिगड़ रही है। अगर यही रफ्तार जारी रही, तो वहां अस्पतालों के बिस्तर के लिए मारामारी मच सकती है। डब्ल्यूएचओ ने इन देशों में मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई है। डब्ल्यूएचओ से पहले ही कई विशेषज्ञ पहले से ही यह अंदेशा जता रहे थे कि यूरोप में कोरोना महामारी का नया कहर टूटने वाला है। वहीं डब्ल्यूएचओ के यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. हैन्स क्लज ने मौजूदा स्थिति को गंभीर रूप से चिंताजनक बताया है। उन्होंने कहा- ‘हम एक बार फिर से एपिसेंटर (केंद्र) बन गए हैं।’

नए सिरे से लागू किए जा रहे प्रतिबंध

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूरोप के ज्यादातर हिस्सों में भी संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट की वजह से हुई है। इसकी वजह से ही कई यूरोपीय देशों में प्रतिबंध हटाने की गति धीमी कर दी गई है। कुछ जगहों पर नए सिरे से प्रतिबंध लागू किए जा रहे हैं। खासकर पूर्वी यूरोप पर नई लहर की अधिक मार पड़ रही है। पहले रूस में संक्रमण के नए मामले सामने आने का रिकॉर्ड बना। उसके बाद बीते सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव में नए सिरे से प्रतिबंध लागू कर दिए गए।

टीकाकरण की कम दर के कारण बढ़ रहा संक्रमण

डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक यूरोप में बीते एक हफ्ते में नए संक्रमण के मामलों में छह फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दुनिया के किसी अन्य क्षेत्र की तुलना में यह ज्यादा है। डब्ल्यूएचओ ने यूरोप में इन बढ़ते मामलों के लिए कई कारणों को जिम्मेदार ठहराया है। इनमें कोविड-19 प्रतिबंधों में ढिलाई और पूर्वी यूरोप में टीकाकरण की धीमी रफ्तार शामिल हैं।

जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री की चेतावनी

जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री जेन्स स्पाहन ने बुधवार को चेतावनी दी थी कि अगर जरूरत पड़ी देशों में फिर से सख्त प्रतिबंध लागू कर दिए जाएंगे। गुरुवार को उन्होंने बताया कि देश में 33,949 नए मामले सामने आए। दिसंबर 2020 के बाद इतनी संख्या में नए लोग एक दिन में कोरोना वायरस से कभी संक्रमित नहीं हुए थे। हालांकि स्पाहन ने बताया कि इस दौर में लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की कम जरूरत पड़ रही है और मृत्यु दर भी कम है।

ब्रिटेन में भी बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले

ब्रिटेन में भी बीते एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। लेकिन ब्रिटिश सरकार अभी भी प्रतिबंध लगाने के मूड में नहीं है। ब्रिटेन में बीते जुलाई में ही कोरोना संबंधी प्रतिबंधों को खत्म कर दिया गया था। बीते सोमवार को दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की आधिकारिक संख्या 50 लाख को पार कर गई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि हाल में मृत्यु दर में कमी आई है, लेकिन यूरोप में दिख रहे ट्रेंड से लगता है कि अभी हजारों और लोगों को अपने प्रियजनों को खोना पड़ सकता है।

फरवरी तक भयावह होगी स्थिति

डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. हैन्स क्लज ने कहा कि अगर यह स्थिति जारी रहती है तो क्षेत्र में फरवरी तक पांच लाख और लोगों की महामारी की वजह से मौत हो सकती है। संगठन के यूरोप कार्यालय ने कहा कि क्षेत्र में साप्ताहिक मामले करीब 18 लाख आए हैं जो पिछले हफ्ते की तुलना में छह प्रतिशत अधिक हैं। जबकि साप्ताहिक तौर पर 24,000 मौतें हुई जिसमें 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button