
इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं महिला के परिजनों का आरोप है कि पति का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध था। पति द्वारा पत्नी को कोई गलत दवा दी जा रही थी, जिससे परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं परिवार के आरोप के बाद पुलिस अन्य जांच में जुटी है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जांच अधिकारी शकील कुरैशी द्वारा बताया गया की रविवार सुबह 8 बजे थाने पर यह सूचना मिली थी कि किसी नव विवाहिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतिका रानी पति भरत वर्मा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है और पुलिस परिजनों के बयान के बाद मामले में आगे की जांच कर रही है।
इंदौर : पति के #अवैध_संबंध के कारण पत्नी ने #फांसी लगाकर की #आत्महत्या, परिजनों ने लगाया गलत दवा देने का #आरोप, जांच में जुटी पुलिस, #एमआईजी_थाना क्षेत्र का मामला, देखें VIDEO || #IndorePolice #suicide #Wife #MIGpolicestation#PeoplesUpdate pic.twitter.com/l5dFMJqR8y
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 10, 2023
दूसरी दवा देकर कर रहे थे पागल
परिजनों अरुण वर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया की रानी वर्मा का विवाह दिसंबर माह में दोनों ही परिवार की मर्जी से हुआ था। वहीं रानी के पति भरत का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे, जिसकी जानकारी रानी को थी। कई बार दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ। रानी को बीमारी की दूसरी दवा देकर उसे लगातार पागल किया जा रहा था।
पति ने राखी के बाद कहा था अपना आखिरी साल है
वहीं परिजनों का मानना है की रानी को जो दवा दी जा रही थी। वह पागल खाने से लाकर दी जा रही थी और उसे उसका पति षड्यंत्र कर पागल करना चाहता था। अरुण ने रानी को कुछ दिन पहले राखी के लिए घर लेकर आया था जहां उसकी स्थिति बहुत अधिक खराब हो चुकी थी। वहीं रानी को पति भरत द्वारा राखी के बाद यह भी कह दिया कि यह अपना आखिरी साल है और हम अलग हो जाएंगे, जिसके कारण रानी लगातार परेशान रह रही थी।
(इनपुट – हेमंत नागले)