खेल

टीम इंडिया ने दीपावली से पहले दिखाई आतिशी पारी : अफगानिस्तान पर आसान जीत और टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया

रोहित, केएल राहुल, पंड्या व पंत ने दिखाया दम

टी-20 विश्वकप में लगातार दो हारों के बाद तीसरे मैच में टीम इंडिया ने 66 रनों से शानदार जीत दर्ज की। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए थे। इसके जवाब में उतरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन ही बना पाई। भारतीय बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया।

मैच का मजा लेते भारतीय फैंस।

टॉप ऑर्डर ने बचाई लाज

पिछले दो मैचों में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बेहद निराशाजनक प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा (74) और केएल राहुल (69) ने धुआंधार अर्द्धशतकीय पारी खेली। वहीं  हादिक पंड्या ने 35 और रिषभ पंत ने 27 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से पहला विकेट करीम जनत ने लिया। उन्होंने रोहित शर्मा को 15वें ओवर की चौथी बॉल पर मोहम्मद नबी के हाथों कैच कराया। वहीं दूसरा विकेट मोहम्मद नबी ने लिया। उन्होंने केएल राहुल को 17वें ओवर की तीसरी बॉल पर बोल्ड कर दिया। इस तरह भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए।

शॉट लगाते हुए केएल राहुल।

ये भी पढ़ें : राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के नए हेड कोच

टीम में अश्विन की वापसी

टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। इसमें ईशान किशन और वरुण चक्रवर्ती की जगह सूर्यकुमार यादव और आर अश्विन को मौका दिया गया। वहीं अफगानिस्तान ने असगर अफगान की जगह शराफ़ुद्दीन अशरफ को टीम में शामिल किया।

बॉलिंग के दौरान राशिद खान चोटिल हो गए।

दोनों टीमें

IND- केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

AFG- हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नाइब, शराफ़ुद्दीन अशरफ, राशिद खान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, हामिद हसन

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button