ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

बिग बॉस 17 का पूरा सीजन होस्ट नहीं करेंगे Salman Khan, मेकर्स ढूंढ रहे रिप्लेसमेंट; जानें एक्टर ने क्यों लिया यह फैसला

बॉलीवुड डेस्क। टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 17 जल्द ही शुरू होने वाला है। बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की होस्टिंग से शो में चार चांद लग जाते हैं। लेकिन इसी बीच शो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार सलमान खान बिग बॉस का पूरा सीजन होस्ट नही करेंगे। वहीं अब मेकर्स सलमान का रिप्लेसमेंट तलाश रहे हैं।

सलमान ने बिग बॉस 17

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने इस पूरे सीजन को ही होस्ट करने के लिए मना कर दिया था, लेकिन सलमान अपनी कुछ शर्तों के साथ बिग बॉस 17 के लिए मान गए हैं। मेकर्स के कई बार अप्रोच करने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दबंग खान इन दिनों किसी दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी हैं। करण जौहर की फिल्म के साथ सलमान खान टाइगर 3 और नो एंट्री की शूटिंग भी कर रहे हैं, जिसके चलते वे काफी बिजी हैं। यही वजह है कि, सलमान बिग बॉस 17 शो को होस्ट करने के लिए पूरा समय नहीं दे पाएंगे।

सलमान बीच-बीच में शो से ब्रेक लेते रहेंगे। इस ब्रेक के दौरान वे अपने नए प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। वे शो के शुरूआती और अंत के कुछ एपिसोड होस्ट करते नजर आएंगे। सलमान खान की टीम ने बिग बॉस के प्रोडक्शन को इस बारे में पहले ही बता दिया है कि वह लगातार शो को होस्ट नहीं कर पाएंगे।

 

नवंबर में शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग

सलमान खान जल्द ही करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनने जा रही एक अनटाइटल्ड फिल्म में काम शुरू करने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन ‘शेरशाह’ फेम डायरेक्टर विष्णुवर्धन करेंगे। शूटिंग नवंबर में शुरू होगी। इसके अलावा सलमान अपनी आगामी फिल्मों ‘नो एंट्री में एंट्री’ और ‘टाइगर 3’ पर फोकस करना चाहते हैं।

15 अक्टूबर को ग्रैंड प्रीमियर

बिग बॉस 17 को होस्ट करने के लिए बीच-बीच में दूसरे सेलेब्स नजर आ सकते हैं। इनमें करण जौहर और फराह खान का नाम सबसे पहले आता है। ये दोनों स्टार्स पहले भी शो को होस्ट कर चुके हैं। रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 के फिनाले के दूसरे दिन से ही इसकी शुरूआत हो जाएगी। 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे बिग बॉस 17 की थीम सिंगल्स वर्सेस कपल्स होगी। शो में कई टीवी सेलेब्स की जोडियां भी नजर आएंगी। जिसमें 3 कपल और 6 सिगंल कंटेस्टेंट होंगे।

मेकर्स ने इन्हें किया अप्रोच

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 17 के लिए मेकर्स ट्विंकल अरोड़ा, समर्थ जुरेल, ईशा मालवीय, एलिस कौशिक, सुमेध मुदगलकर, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, पॉपुलर यूट्यूबर्स सौरव जोशी, हर्ष बेनीवाल, अनुराग डोभाल, और कंवर ढिल्लन को अप्रोच कर चुके हैं। शो में बिग बॉस ओटीटी 2 के भी कई कंटेस्टेंट नजर आ सकते हैं।

बता दें कि, बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले में पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव ने ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। एल्विश पहले ऐसे प्रतिभागी हैं, जिसने वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेकर शो में जीत हासिल की। एल्विश ने ग्रैंड फिनाले में अभिषेक मल्हान को हराकर यह जीत अपने नाम की।

(इनपुट – विवेक राठौर)

ये भी पढ़ें- Jawan Second Day Collection : शाहरुख खान की जवान का दुनिया भर में जलवा, दो दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार

संबंधित खबरें...

Back to top button