
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडेन कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गई हैं। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में COVID-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। हालांकि, उनमें कोरोना के लक्षण काफी मामूली हैं। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन दो दिन (7 सितंबर को) बाद भारत में जी-20 समिट में शामिल होने वाले थे. इससे पहले दोनों की कोविड रिपोर्ट आ गई है। इसमें फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। जबकि राष्ट्रपति जो बाइडेन की रिपोर्ट निगेटिव है।
क्वारेंटाइन रहेंगी फर्स्ट लेडी
प्रवक्ता के मुताबिक, जिल में संक्रमण की पुष्टि के बाद राष्ट्रपति बाइडेन की भी कोविड-19 जांच की गई, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति की नियमित रूप से जांच की जाएगी और उनमें लक्षणों पर भी नजर रखी जाएगी। संपर्क निदेशक एलिजाबेथ एलेक्जेंडर ने बताया कि जिल बाइडन कुछ दिनों तक डेलावेयर के रेहोबोथ बीच स्थित उनके घर पर क्वारेंटाइन रहेंगी। राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडन पिछले साल गर्मियों में भी कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार हुए थे।
7 सितंबर को आने वाले थीं भारत
जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन 7 सितंबर को भारत दौरे पर आने वाले थे। व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया था कि राष्ट्रपति बाइडेन 8 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके अलावा 9-10 सितंबर को G-20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जहां वह जी-20 के अन्य साझेदारों के साथ क्लीन उर्जा और जलवायु परिवर्तन जैसे कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद बाइडेन 10 सितंबर को वियतनाम के लिए रवाना होंगे।
US First Lady Jill Biden tests positive for COVID-19, Joe Biden tested negative
Read @ANI Story | https://t.co/hCowKoUNam#US #JillBiden #JoeBiden #COVID19 pic.twitter.com/xyL5TXssUF
— ANI Digital (@ani_digital) September 5, 2023
ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका में भीषण हादसा : जोहान्सबर्ग में 5 मंजिला इमारत में आग लगने से 73 लोगों की मौत, कई घायल; देखें VIDEO