इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन में 2400 कमरे का बनेगा भक्त निवास, महाकाल मंदिर समिति की बैठक ने दी मंजूरी, करोड़ों के कार्यों का भूमि पूजन करेंगे CM

उज्जैन। महाकाल मंदिर समिति द्वारा 2400 कमरे का भक्त निवास बनाया जाएगा। वहीं इसके अलावा करोड़ों रुपए की लागत से अन्य निर्माण कार्य भी कराए जाएंगे।

भक्त निवास के टेंडर को मिली मंजूरी

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक रविवार को महाकाल लोक स्थित कंट्रोल रूम में कलेक्टर एवं मंदिर समिति अध्यक्ष कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें महाकाल मंदिर परिक्षेत्र में 2400 कमरे का भक्त निवास और फैसिलिटी सेंटर बनाने सहित अन्य निर्माण कार्य कराने का निर्णय लिया गया। वहीं बैठक में भक्त निवास निर्माण के लिए टेंडर को मंजूरी दी गई।

बैठक में SP-निगम कमिश्नर आदि रहे मौजूद

इसके अलावा महाकाल मंदिर क्षेत्र में नो व्हीकल झोन बनाने की भी स्वीकृति दी गई। बैठक में एसपी सचिन शर्मा, मंदिर प्रशासक संदीप सोनी, निगम कमिश्नर रोशन सिंह और एडीएम अनुकूल जैन सहित मंदिर समिति सदस्य पंडित राजेंद्र शर्मा गुरु और राम शर्मा मौजूद थे।

CM के हाथों होगा भूमि पूजन और लोकार्पण

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि भक्त निवास के लिए मंदिर समिति को भूमि का आवंटन कर दिया गया है। वहीं आने वाले दिनों में करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य का भूमि पूजन और लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों कराया जाएगा।

(इनपुट- संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें- VIDEO : परिणीति और राघव चड्ढा पहुंचे उज्जैन, बाबा महाकाल के किए दर्शन, नंदी हाल में बैठकर की आराधना

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button