
श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने रविवार (30 जुलाई) को एक साथ सात सैटेलाइट्स को लॉन्च किया। इनमें 1 स्वदेशी और सिंगापुर के छह सैटेलाइट शामिल हैं। भेजे गए सात सैटेलाइटों में सबसे अहम 360 किलो का DS-SAR सैटेलाइट है। यह लॉन्चिंग सुबह 6.30 बजे 44.4 मीटर लंबे PSLV-C56 रॉकेट से की गई है। PSLV की यह 58वीं उड़ान है।
यह 7 सैटेलाइट हुए लॉन्च
- DS-SAR : सिंगापुर का यह उपग्रह सिंथेटिक अपर्चर रडार (सार) उपकरण से युक्त है। इसमें ‘इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज’ (IAI) के डेवलप किए गए ‘सिंथेटिक अपर्चर रडार’ (SAR) पेलोड हैं।
- VELOX-AM : यह 23 किलोग्राम का टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर माइक्रोसैटेलाइट है।
- SCOOB-II : यह एक 3U नैनोसैटेलाइट है, ताकि एक खास तरह के टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेशन का टेस्ट किया जा सके।
- ARCADE : यह भी एक प्रायोगिक सैटेलाइट है।
- Galassia-2 : यह भी एक 3U नैनोसैटेलाइट है, जिसे धरती की निचली कक्षा में स्थापित किया जाएगा।
- NuLIoN : यह एक अत्याधुनिक 3U नैनोसैटेलाइट है। इसके जरिए बिना किसी बाधा के शहरों और सुदूर इलाकों में इंटरनेट ऑफ थिंग्स की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- ORB-12 STRIDER : यह इंटरनेशनल कोलैबोरेशन के तहत बनी सैटेलाइट है। सिंगापुर की एलियेना पीटीई लिमिटेड कंपनी ने इसे बनाया है।
ISRO का वर्कहॉर्स है पीएसएलवी
पीएसएलवी रॉकेट को इसरो का वर्कहॉर्स कहा जाता है। इसरो के विश्वसनीय रॉकेट पीएसएलवी की ये 58वीं उड़ान और ‘कोर अलोन कॉन्फिगरेशन’ के साथ 17वीं उड़ान थी।
#WATCH | Indian Space Research Organisation (ISRO) launches its PSLV-C56 with six co-passenger satellites from Satish Dhawan Space Centre (SDSC) SHAR, Sriharikota.
(Source: ISRO) pic.twitter.com/2I1pNvKvBH
— ANI (@ANI) July 30, 2023