
भोपाल। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत अब मध्य प्रदेश में 21 से 23 साल उम्र की महिलाओं के लिए आज से फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। इसके लिए दोबारा से लाड़ली बहना योजना का पोर्टल खोला गया है। इसमें 25 जुलाई से लेकर 20 अगस्त तक प्रदेश की सभी पात्र महिलाएं पंजीयन करा सकती हैं।
लाड़ली बहना योजना में किए बदलाव
बता दें कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में हाल ही में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके तहत अब 1 जनवरी 2023 तक 21 साल की उम्र पूरी करने या 60 साल से कम उम्र की महिलाएं पात्र होंगी। बहनों की उम्र सीमा अब 23 साल की जगह 21 साल कर दी गई है। साथ ही जिन महिलाओं के परिवार में ट्रैक्टर हैं वे भी योजना के लिए फॉर्म भर सकेंगी। वहीं पहली बार जिन महिलाओं ने पंजीयन नहीं कराया, वह भी आवेदन कर सकेंगी।
ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म
बता दें कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। पात्र महिलाओं को अपना ऑनलाइन आवेदन का पंजीयन 20 अगस्त तक पोर्टल lbadmin.mp.gov.in पर करवाना होगा। योजनर के दूसरे चरण में आवेदन कराने वाली महिलाओं के खाते में 10 सितंबर को पहली किस्त की राशि आएगी।
पंजीयन के लिए ये दस्तावेज अनिवार्य
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाली बहनों के पास परिवार की सदस्य आईडी होनी चाहिए। इसके साथ ही बैंक पासबुक, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है।
सीएम 10 अगस्त को रीवा से डालेंगे राशि
22 जुलाई को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 21 से 23 साल की 21 बहनों के साथ स्मार्ट पार्क में पौधरोपण किया। इस दौरान सीएम ने कहा – हर महीने की 10 तारीख को पैसा डालने का निर्णय हुआ है। 10 अगस्त को रीवा से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि प्रदेश भर की लाड़ली बहनों के बैंक खातों में डाली जाएगी। इसी बीच योजना का रजिस्ट्रेशन कराने का अभियान भी प्रारंभ हो जाएगा। सीएम ने कहा- मेरी 21 से 23 साल तक की बहन और बेटियों को भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। वह सुखी रहें, तो मेरी जिंदगी सार्थक हो जाएगी।
साथ ही योजना में अब वो महिलाएं भी सम्मिलित होंगी, जो चार पहिया वाहन के मापदंड के कारण, जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन थी, लेकिन ट्रैक्टर होने के कारण सम्मिलित नहीं हो पाई थीं। सीएम ने कहा कि अब ऐसी महिलाएं भी इस योजना में शामिल होंगी। उनको अभी एक हजार रुपए और बाद में जब ये राशि बढ़ेगी, तो बढ़ी हुई राशि उन्हें मिलेगी।
लाड़ली बहना योजना की तारीखें इस प्रकार
- 25 जुलाई से नवीन हितग्राहियों के लिए शुरू होंगे ऑनलाइन पंजीयन।
- 20 अगस्त तक होंगे ऑनलाइन आवेदन के पंजीयन।
- 21 अगस्त को जारी की जाएगी अंतिम सूची।
- 21 से 25 अगस्त तक अंतिम सूची पर दावे आपत्ति कर सकेंगे।
- 26 से 29 अगस्त तक इन दावे-आपत्तियों पर जांच और निराकरण होगा।
- 31 अगस्त को इसकी अंतिम सूची जारी की जाएगी।
- 01 सितंबर से 03 सितंबर तक स्वीकृति हुए पत्रों का वितरण होगा।
- 10 सिंतबर को बैंक खाते में राशि डाली जाएगी।
- इसके बाद हर महीने की 10 तारीख को बैंक खाते में आएगी राशि।