इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : बदमाशों ने एक्टिवा सवार महिला की लूटी चेन, 10 फीट दूर जा गिरी; CCTV कैमरे में कैद हुए आरोपी

इंदौर। शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में चेन खीचने का मामला सामने आया है। यहां बाइक सवार बदमाशों ने एक्टिवा पर जा रही महिला के गले से चीन खींच ली। जिसके बाद एक्टिवा सवार महिला और उसकी बेटी 10 फीट दूर जा गिरी। दोनों घायल हो गईं, उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें बाइक सवार बदमाश वारदात के बाद फरार होते नजर आ रहे हैं। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

क्या है पूरा मामला

द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित एक अस्पताल के सामने शोरूम संचालिका मनीषा शर्मा निवासी सूर्यदेव नगर शनिवार शाम करीब 5:00 बजे अपनी बेटी के साथ दो पहिया वाहन से जा रही थी। तभी काली रंग की बाइक पर पीछे से आए बदमाशों ने मनीषा के गले पर झपट्टा मारा। जहां असंतुलित होकर मनीषा गाड़ी से गिर गई वहीं बदमाश चेन लूटकर फरार हो गए। घटना के वक्त बाइक सवारों ने इतनी तेजी से गले पर झपट्टा मारा कि उनकी बेटी वेनु भी गिर गई जिससे उन्हें दाएं हाथ में चोट आई है। घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया।

(इनपुट- हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button