
इंदौर। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा दमोह की रहने वाली है और इंदौर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रही थी। पुलिस को जब घटना की जानकारी लगी तो छात्रा फांसी पर लटकी हुई थी। वहीं पुलिस द्वारा जिस किराए के कमरे में छात्रा रह रही थी उसे सील कर दिया गया है। शनिवार को पुलिस कमरा खोलकर अन्य साक्ष्य जुटाएगी। फिलहाल, आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।\
छात्रा दमोह की रहने वाली थी
थाना प्रभारी शशीकांत चौरसिया के अनुसार, मृतिका का नाम सृष्टि पिता मनीष यादव निवासी दमोह बताया जा रहा है। मृतका कई दिनों से इंदौर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रही थी। वहीं मृतिका की छोटी बहन शुक्रवार को जब किसी काम से कमरे से बाहर गई हुई थी। तभी सृष्टि ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
#इंदौर : पीएससी की तैयारी कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छात्रा दमोह की रहने वाली थी, आत्महत्या का कारण अज्ञात, #भंवरकुआं_थाना_क्षेत्र का मामला @CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt #Crime#Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/fsrZKvLYyL
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 15, 2023
पुलिस ने दी परिवार को सूचना
पुलिस द्वारा परिवार को सूचना दी गई है और मामले में अन्य जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा छोटी बहन से अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। लेकिन, वह अभी कुछ कहने में असमर्थ है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें-इंदौर : तलावली चांदा स्थित तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा