
सागर। मध्य प्रदेश में सीधी पेशाब कांड का वीडियो वायरल होने के बाद से प्रदेश भर में मारपीट और बर्बरता जैसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो सागर से भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोगों द्वारा एक युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में चार से पांच लोग जमीन पर बैठे एक युवक को बुरी तरह से पीटते नजर आ रहे हैं। इसके बाद रविवार को मोतीनगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
VIDEO मोतीनगर थाना क्षेत्र का है
कथित वीडियो में कुछ लोग चोरी का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति को लाठी-डंडों और पाइप के टुकड़ों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने मीडिया को बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आज ही उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में यह वीडियो मोतीनगर थाना क्षेत्र के तहत धर्मकांटा नामक स्थान के पास का लग रहा है।
अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज
मोतीनगर थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस आरोपियों की पहचान करने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने और उनसे पूछताछ करने के बाद वीडियो और मामले के बारे में आगे की जानकारी दी जाएगी।
https://twitter.com/psamachar1/status/1678019412027121665
निर्वस्त्र कर लाठी-डंडों और पाइप से पीटा
बात करें वायरल वीडियो की, जिसमें 4-5 युवक मिलकर एक युवक को निर्वस्त्र कर लाठी-डंडों और पाइप के टुकड़ों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं पीटना वाला युवक रो-रोकर गुहार लगा रहा है। युवक हाथों में प्लास्टिक के पाइप लेकर उसको पीट रहे हैं। निर्दयता से पीटने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।