
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के जबेरा थाना अंतर्गत सिग्रामपुर गांव में भीषण सड़क हादसा हो गया। दमोह-जबलपुर मार्ग पर रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरे ने जबेरा अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।
हादसे में इनकी हुई मौत
पुलिस के अनुसार, दमोह-जबलपुर मार्ग पर जबेरा थाना अंतर्गत सिग्रामपुर गांव के धवालेन के पास रविवार दोपहर में एक 18 चक्का ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार सूरज ठाकुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, भल्लू झारिया (28) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं तीसरे घायल शिवराज (24) को जबलपुर रेफर किया गया है।
ट्रक-बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत
घटना के बाद घटनास्थल पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम सुलवाया। बताया गया है कि तीनों बाइक सवार सिग्रामपुर की ओर आ रहे थे। वहीं ट्रक सिग्रामपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक तत्काल ही घटनास्थल से फरार हो गया।
वहीं पुलिस द्वारा मृतकों को जबेरा स्वास्थ्य केन्द्र पीएम के लिए पहुंचाया गया है। मामले में मर्ग कायम कर आगे कि कार्रवाई की जा रही है।