ICC T20 विश्व कप 2021 में आज 20वें मुकाबले में इंग्लैंड और बांग्लादेश आमने सामने हैं। अबु धाबी में खेले जाने वाला आज का मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है, इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड ने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की थी और इस मैच में इयोन मोर्गन टीम की नजरें टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर टिकी हुई हैं। वहीं बांग्लादेश को पिछले मुकाबले में हार मिलने के बाद अब टीम का प्रयास वापस पटरी पर लौटने का है। दोनों टीमों का सुपर-12 में यह दूसरा मुकाबला है।
इंग्लैंड-बांग्लादेश की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, टीमल मिल्स।
बांग्लादेश: महमूदुल्लाह (कप्तान), मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद।