इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन बालिका हत्याकांड : आरोपियों के घर पर चले हथौड़े; मौके पर भारी पुलिस बल तैनात; देखें VIDEO

उज्जैन। शुक्रवार शाम को नगर निगम ने मासूम बालिका के हत्या के आरोपियों के मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की है। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। वहीं कार्रवाई को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई।

आरोपियों को कोर्ट में पेश किया

बता दें कि 6 जून को चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के छोटी कमल कॉलोनी में रहने वाली एक 4 वर्षीय मासूम बालिका की हत्या कर दी गई थी। मासूम बालिका की हत्या से शहरवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त था और मांग की जा रही थी कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। पुलिस ने इस मामले में पड़ोस में रहने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किया गया।

आरोपियों को कोर्ट में किया पेश।

मौके पर भारी पुलिस बल रहा तैनात

इधर, आरोपियों को सबक सिखाने के लिए उनका मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई। शाम को पुलिस व नगर निगम टीम प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर मौके पर पहुंची और मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।

लोगों ने ताली बजाकर किया कार्रवाई का स्वागत

वहीं कार्रवाई देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने पुलिस की कार्रवाई का ताली बजाकर स्वागत किया। सीएसपी सचिन परते ने बताया कि नगर निगम द्वारा यहां पर अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

(इनपुट- संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें: बालिका हत्याकांड : हत्यारों को कोर्ट में किया पेश, वकीलों ने पैरवी से किया इनकार; कोर्ट ने एक को जेल एवं तीन को पुलिस रिमांड पर भेजा

ये भी पढ़ें: बालिका अपहरण कांड : मासूम की मुंह दबाकर की हत्या, पड़ोस में रहने वाले 4 लोग गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: उज्जैन में गुम हुई 4 साल की बच्ची का शव नाले में बोरे में मिला, SP सहित पूरी टीम खोजने में लगी थी

संबंधित खबरें...

Back to top button