खेल

IND-PAK दो साल बाद आमने-सामने : जानें टी-20 वर्ल्डकप के इस मैच की टाइमिंग, संभावित प्लेइंग इलेवन और लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में

टी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार से सुपर-12 राउंड के मुकाबले शुरू हो रहे हैं लेकिन सबसे दिलचस्प मैच रविवार को होने जा रहा है। दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) का मैच 24 अक्टूबर को खेला जाना है। यह मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दोनों देशों के साथ-साथ पूरी दुनिया के करोड़ों क्रिकेट फैन्स इस मैच को लेकर उत्साहित हैं। बता दें कि आखिरी बार 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था।

भारत (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान (Team Pakistan) की संभावित प्लेइंग इलेवन

बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम,शादाब खान, हसन अली, हारिस रौफ, शाहीन अफरीदी।

ये भी पढ़ें : सुपर-12 मुकाबलों से पहले वेस्टइंडीज को लगा बड़ा झटका, यह स्टार ऑलराउंडर हुआ

इंदौर के पब, बार, रेस्टोरेंट्स में प्री-बुकिंग

भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 की इस जंग का हर कोई लुत्फ उठाना चाहता है। इसे देखते हुए मध्यप्रदेश के इंदौर में रेस्टोरेंट, बार व होटल संचालकों ने खास व्यवस्थाएं कर ली हैं। यहां खासतौर पर मैच की लाइव स्क्रीनिंग की जाएगी और इसके लिए यहां प्री-बुकिंग भी हो चुकी हैं। कैफे व बार संचालकों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए स्पेशल डिस्काउंट ऑफर के साथ मैच की थीम पर आधारित माहौल बनाने की कोशिश की है।

ये भी पढ़ें : सबसे ज्यादा रन, सर्वाधिक शतक, सबसे बड़ी साझेदारी किन खिलाड़ियों के बीच हुई, पढ़ें

बड़े स्कोर की उम्मीद नहीं

पिच क्यूरेटर की मानें तो दुबई की यह पिच 2021 आईपीएल में काफी धीमी रही है। यानी यहां उछाल ज्यादा नहीं है और गेंद नीची रहती है। ऐसे में भारत-पाकिस्तान मैच में बहुत बड़े स्कोर की उम्मीद नहीं की जा सकती। हालांकि, भारत ने वॉर्म-अप मैचों में यहां अच्छी प्रैक्टिस की है।

भारत-पाक मैच (Ind-Pak Match Live Streaming) यहां देखें

मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स -1, स्टार स्पोर्ट्स-2, स्टार स्पोर्ट्स-3, स्टार स्पोर्ट्स एचडी और डीडी स्पोर्ट्स पर होगा। इसके अलावा टी-20 वर्ल्ड कप के सभी मैचों को Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर ऑनलाइन देखा जा सकता है।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

 

संबंधित खबरें...

Back to top button