
हेमंत नागले, इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक इवेंट मैनेजमेंट में काम करने वाली पीड़िता द्वारा उसके साथ काम करने वाले एक युवक पर गर्भपात और दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि लंबे समय से दोनों की दोस्ती थी। आरोपी द्वारा उसे शादी का झांसा दिया गया। वहीं कुछ समय पहले पीड़िता जब गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात भी करा दिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।
क्या है पूरा मामला ?
एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि इंदौर लसूड़िया पुलिस को एक पीड़िता द्वारा शिकायत की गई कि उसके साथ उसी के दोस्त ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती से कई बार शारीरिक संबंध बनाए, जिसके कारण वह गर्भवती भी हो गई। आरोपी ने दबाव बनाकर उसका गर्भपात करवा दिया। लेकिन, जब भी युवती शादी करने की बात कहती तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे देता था।
#इंदौर : युवती को शादी का झांसा देकर दोस्त ने किया दुष्कर्म। दबाव बनाकर कराया गर्भपात। #लसूड़िया_थाना_क्षेत्र का मामला। आरोपी की तलाश में जुटी #पुलिस।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/RpKgQY5MUO
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 23, 2023
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इधर, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी रक्षित सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। हालांकि, शिकायत मिलने के बाद से ही फरार चल रहा है।
ये भी पढ़ें: इंदौर : इंजीनियर ने पत्नी के साथ की मारपीट, 5 लाख दहेज की भी मांग की; मामला दर्ज