इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : इंजीनियर ने पत्नी के साथ की मारपीट, 5 लाख दहेज की भी मांग की; मामला दर्ज

हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के महिला थाना क्षेत्र पर पीड़िता द्वारा अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया गया है। पीड़िता की शादी वर्ष 2013 में मुंबई के रहने वाले आईटी इंजीनियर से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ वर्षों बाद आरोपी पति महिला के साथ मारपीट करने लगा। परिवार द्वारा कई बार समझाया गया, इसके बाद भी आईटी इंजीनियर नहीं माना और वह अपनी पत्नी से दहेज मांगता रहा। जहां पर पुलिस द्वारा आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

क्या है मामला ?

जांच अधिकारी रूपाली ने बताया कि वर्ष 2013 में मुंबई के ठाणे में रहने रोनोजित बसाक का विवाह इंदौर के रहने वाली पीड़िता से हुआ था, शादी के कई वर्षों बाद पति द्वारा 5 लाख रुपए दहेज की मांग की जा रही थी। पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2018 में जब पीड़िता के ससुर की तबीयत खराब हुई तो वह अपने पति के साथ इंदौर आकर रहने लगी। उन्होंने ज्वाइंट अकाउंट के माध्यम से फ्लैट भी खरीदा था। जिसकी ईएमआई पति के खाते से भरी जाती थी तथा मेरी सैलरी से घर चलता था। ससुर के देहांत के बाद पति मुझे मानसिक रूप से परेशान करने लगा और शराब पीकर मेरे साथ मारपीट करने लगा। लगातार दहेज की मांग भी करने लगे।

प्रेग्नेंसी के दौरान नहीं करवाया ट्रीटमेंट, हो गया गर्भपात

पीड़िता ने अपने पति पर यह भी आरोप लगाया कि इंदौर आने के बाद लगातार पति पीड़िता के साथ मारपीट करता था और कुछ समय बाद महिला ने पति को बताया कि वह प्रेग्नेंट हो गई है, उसे इलाज करवाना है लेकिन इलाज नहीं होने के कारण पीड़िता का गर्भपात भी हो गया। जिसके बाद पीड़िता लंबे समय तक परेशान होती रही। पीड़िता ने मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान होकर पुलिस की शरण ली। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी पति के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है।

ये भी पढ़ें- इंदौर : मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के साथ लूट, अज्ञात बदमाशों ने सिर पर लोहे की रॉड मारकर दिया वारदात को अंजाम

संबंधित खबरें...

Back to top button