इंदौरमध्य प्रदेश

Indore News : ऑनलाइन बिजनेस के नाम पर 2 लाख की धोखाधड़ी, पैसे वापस मांगे तो करने लगे नजर अंदाज

इंदौर। शहर में लगातार व्यापार-व्यवसाय को बढ़ाने और प्रलोभन के चलते ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यापारी के साथ QNET नामक ऑनलाइन बिजनेस करने को लेकर धोखाधड़ी की वारदात सामने आई है।

क्या है पूरा मामला ?

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र स्थित विनय कुमार ओबरॉय निवासी साईं कृपा कॉलोनी द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई। उनकी बेटी की सहेली द्वारा पिछले दिनों ऑनलाइन बिजनेस करने को लेकर बातचीत की गई थी। इसी के चलते उनके द्वारा बेटी के कहने पर उत्तर प्रदेश के वंदावन खंड गोमती नगर एक्सटेंशन में रहने वाली नीलिमा द्वारा ऑनलाइन व्यापार करने को प्रलोभन दिया गया था, जिस पर 2 लाख रुपए का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया गया। लेकिन, व्यापार को लेकर लगातार उत्तर प्रदेश बैठी युवती द्वारा किसी भी तरह से शुरुआत नहीं की गई।

पुलिस ने किया प्रकारण दर्ज

इस पूरे मामले को लेकर जब उन्होंने अपने रुपए मांगे तो वह नजर अंदाज करने लगी। रुपए वापस नहीं किए गए तो इस पूरे मामले में फरियादी द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर एक टीम गठित कर आने वाले समय में उत्तर प्रदेश भेजने की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़ें: इंदौर : महाराष्ट्र के युवक ने मिलने के बहाने बुलाया होटल, फिर किया दुष्कर्म; इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button