ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में 2 जगह आतंकियों से मुठभेड़ : बारामुला में एक आतंकी मार गिराया; राजौरी में कल शहीद हुए थे पांच जवान

जम्मू-कश्मीर में दो जगहों पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। राजौरी के कांडी जंगल में सेना और आतंकियों के बीच शुक्रवार को शुरू हुई मुठभेड़ जारी है। वहीं दूसरी तरफ बारामुला के करहमा कुंजर में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक दहशतगर्द को ढेर कर दिया गया है। यहां और भी आतंकी छिपे हुए हैं, जिन्हें ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

राजौरी मुठभेड़ में 5 जवान शहीद

राजौरी के कांडी जंगल में सेना और आतंकियों के बीच शुक्रवार (5 मई) सुबह साढ़े सात बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी। इस दौरान आतंकियों द्वारा किए गए एक ब्लास्ट में सेना के 5 जवान शहीद हो गए। जिसके बाद शुक्रवार रात आतंकियों ने एक बार फिर सेना पर फायरिंग शुरू कर दी, जो अब तक जारी है।

पीएएफएफ ने फिर ली जिम्मेदारी

राजौरी में पांच जवानों की शहादत की जिम्मेदारी आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने ली है। टेलिग्राम पर फ्रंट ने लिखा कि वह जैसा चाहते थे, ठीक उनकी उम्मीदों के मुताबिक हुआ है। घात लगाकर आईईडी को रिमोट से बिस्फोट किया। यह भी लिखा कि घात क्षेत्र में उकसा कर बुलाना कितना आसान है। सेना की हर हरकत का पता लगाना कितना आसान है। हमने जंगलों को बहुत ही अच्छे से अपने लिए तैयार किया है।

बारामूला में एक आतंकी ढेर

दूसरी तरफ बारामूला के करहमा कुंजर में भी पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ शनिवार (6 मई) सुबह 4 बजे शुरू हुई। जिसमें जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है। यहां और भी आतंकियों के छिपे होने की सूचना है, जिन्हें ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वही आतंकी हैं, जो पुंछ में सेना के ट्रक पर हुए हमले में शामिल थे।

पुंछ में हुआ था आतंकी हमला

कुछ हफ्ते पहले ही आतंकवादियों ने पुंछ में सेना के काफिले को निशाना बनाकर हमला किया था, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे। आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने पुंछ आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। जिसके बाद उसने फिर से हमला करने की धमकी दी थी। बता दें कि, पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट, जैश-ए-मोहम्मद का समर्थित संगठन है। अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट जैश के प्रॉक्सी आउटफिट के तौर पर उभरा था।

ये भी पढ़ें- पुंछ में जवानों के हमलावरों की तलाश जारी, 7 आतंकियों ने किया था ग्रेनेड अटैक; हमले में शहीद हुए थे 5 जवान

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़, पांच जवान शहीद; इलाके में इंटरनेट बंद, सुरक्षाबलों ने पुंछ अटैक में शामिल टेररिस्ट को घेरा

संबंधित खबरें...

Back to top button