ताजा खबरराष्ट्रीय

यूपी, एमपी, बिहार समेत कई राज्यों में 17 ठिकानों पर NIA की छापेमारी; PFI से जुड़ा है मामला

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर एक बार फिर शिकंजा कसा है। एनआईए ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें कि यहां पर प्रतिबंधित संगठन PFI से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ये छापेमारी की जा रही है। बिहार के दरभंगा में उर्दू बाजार में डेन्टिस्ट डॉ. सारिक रजा और शंकरपुरा गांव में महबूब के घर पर छापा मारा गया है। वहीं, मोतिहारी के चकिया में PFI के सदस्य सज्जाद के घर टीम पहुंची है। टीम यहां से सज्जाद का आईडी कार्ड लेकर गई है। हालांकि, अभी तक इस कार्रवाई में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button