
भोपाल। राज्य शासन द्वारा विकास प्राधिकरण देवास, कटनी और सिंगरौली में अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। इसको लेकर नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार विकास प्राधिकरण देवास में राजेश यादव, कटनी में पीताम्बर टोपनानी और सिंगरौली में दिलीप शाह को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी आदेश तक के लिए की गई है।
#भोपाल : #पीतांबर_ओपनानी को कटनी विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष, #दिलीप_शाह को सिंगरौली विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष एवं #राजेश_यादव को #देवास प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसको लेकर नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय ने आदेश जारी किए।@CMMadhyaPradesh #PeoplesUpdate… pic.twitter.com/DbJavEQJLm
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 5, 2023