
उज्जैन। चैन की नींद सो रहे नेताओं की नींद उड़ाने के लिए शनिवार को आशा कार्यकर्ता बैंड बाजे और ढोल नगाड़े लेकर सड़कों पर उतरी। उन्होंने विधायक पारस जैन के घर का घेराव करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
बैंड बाजे और ढोल नगाड़े से जताया आक्रोश
दरअसल, अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेशभर की हजारों आशा कार्यकर्ता 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। लेकिन, आज तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ है और नेता चैन की नींद निकाल रहे हैं। इस वजह से आशा कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को उज्जैन में सैकड़ों आशा कार्यकर्ता नेताओं की नींद उड़ाने के लिए बैंड बाजे और ढोल नगाड़े लेकर सड़कों पर उतरी।
#उज्जैन : #आशा_कार्यकर्ता बैंड बाजे और ढोल नगाड़े लेकर सड़कों पर उतरी। विधायक #पारस_जैन के घर का घेराव कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।@healthminmp @parasjainonline @BJP4MP @DrPRChoudhary #MadhyaPradesh @CMMadhyaPradesh #AshaUshaKaryakarta #PeoplesUpdate pic.twitter.com/HhczDsedc7
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 8, 2023
चिलचिलाती धूप में निकली आशा कार्यकर्ता
आशा कार्यकर्ताओं ने सामाजिक न्याय परिसर से रैली निकालकर कोयला फाटक स्थित विधायक पारस जैन के घर का घेराव किया। जहां नाराज आशा कार्यकर्ताओं ने चिलचिलाती धूप में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और विधायक पारस जैन को ज्ञापन सौंपा। आशा सहयोगिनी श्रमिक संघ की जिला अध्यक्ष निर्मला यादव ने कहा कि नेता वोट मांगने तो आ जाते हैं, लेकिन उन्हें हमारी समस्याएं नहीं दिख रही है।
(इनपुट – संदीप पांडला)