
इंदौर। शहर में गुरुवार को जहां बावड़ी धसकने की एक बड़ी घटना हो गई वहीं एक अन्य घटना सामने आई है। पालदा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने 5 से 7 लोगों को टक्कर मार दी। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। वहीं मौके पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने कार में आग लगाने की कोशिश भी की।
मौके पर मची अफरा-तफरी
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार में कार चलाते हुए लोगों को कुचल दिया। कार ने 5 से 7 लोगों को अपनी चपेट में लिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। कार की टक्कर से कुछ लोगों को चोटें भी आई है।
कार में आग लगाने की कोशिश की
इधर, हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और हंगामा किया। इस दौरान कुछ लोगों ने कार में आग लगाने की कोशिश भी की।
संबंधित खबर इंदौर बावड़ी हादसा : अब तक 13 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा