
इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक युवक ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मौके पर मौजूद चौकीदार ने जब युवक को कुएं में छलांग लगाते हुए देखा तो तुरंत उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा एसडीआरएफ बचाव दल को सूचना दी, जहां पर 35 फीट गहरे कुएं में मृतक की तलाश की जा रही है।
क्या है पूरा मामला ?
मौके पर मौजूद परिजन ने बताया कि 17 वर्षीय कन्हैया इलाके में ही रहता है। माता-पिता के साथ मजदूरी का काम करता था। देर रात उसने अधिक शराब पी रखी थी, जहां पर सुबह वह एरोड्रम थाना क्षेत्र के ग्रेटर बाबा पर पहुंचा और वहां पर मौजूद एक चौकीदार ने जैसे ही कन्हैया से कुछ पूछने की कोशिश की कन्हैया ने कुएं में छलांग लगा दी। छलांग लगाते ही मौके पर मौजूद चौकीदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को लगातार खोजा जा रहा है।
#इंदौर : एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक युवक ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। #पुलिस और #एसडीआरएफ बचाव दल द्वारा 35 फीट गहरे कुएं में मृतक की तलाश की जा रही है।#Crime @MPPoliceDeptt @NDRFHQ #SDRF #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ndmkEmsO0n
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 23, 2023
कुएं का पानी खाली किया जा रहा
मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दे दी है। कुआं 35 फीट गहरा है। इस कारण से अब तक शव की खोजबीन की जा रही है। वहीं बचाव डाल द्वारा मोटर से कुएं का पानी खाली कर शव को निकालने का भी प्रयास किया जा रहा है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें: इंदौर में दिखा तेज रफ्तार का कहर… दो कार अनियंत्रित होकर बीआरटीएस लेन में जा घुसी, देखें Video